राजस्थान: बयाना में 4 दिन पहले ग़ायब हुए 4 भाई- बहनों का अब तक कोई सुराग़ नहीं, तस्करी की आशंका 

थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सभी पुलिस थानों में बच्चों की तस्वीरें भेज दी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bayana News: बयाना थाना क्षेत्र स्थित भीतरबाड़ी कोली पाड़ा कॉलोनी से चार दिन पहले अचानक लापता हुए चार मासूम बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट बयाना कोतवाली थाना पुलिस में दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन  अभी तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. लापता बच्चों की मां का पांच महीने पहले निधन हो गया था जिसके बाद उनके पिता ही उनका लालन-पालन कर रहे थे. इस घटना के बाद कुछ लोग बच्चों की मानव तस्करी की आशंका भी जता रहे हैं.

बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र के भीतरबाड़ी कोली पाड़ा निवासी बच्चों के पिता परमानंद कोली ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि वह चप्पल बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को जब वह चप्पल बेचने गए थे और दोपहर में खाना खाने घर लौटे तो उन्हें पता चल कि उनके चारों बच्चे अचानक गायब हो गए हैं. उन्होंने आसपास और अपने रिश्तेदारों में काफी तलाश की लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

चप्पल बेचते हैं पिता, मां की 5 महीने पहले हुई मौत 

लापता बच्चों में बारह साल की बेटी आरती, ग्यारह साल की बेटा जगन्नाथ, पांच साल की बेटी रुक्मणी और ढाई साल की बेटी संता शामिल हैं. बच्चों के पिता परमानंद कोली ने बताया कि उन्होंने हर जगह खोजबीन की लेकिन कहीं भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. इस घटना के कारण पिता परमानंद कोली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पहले पत्नी का निधन हुआ और अब चारों बच्चे लापता हो गए हैं, जिससे वह बेहद परेशान और चिंतित हैं.

Advertisement

पुलिस का क्या कहना है ? 

थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सभी पुलिस थानों में बच्चों की तस्वीरें भेज दी गई हैं. पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है और विभिन्न संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - झुंझुनू की नरहड़ शक्करबार पीर दरगाह में भगदड़, छींटों की रस्म के दौरान एक महिला की मौत