25 पैसे का इनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद तीन साथियों के साथ पुलिस ने दबोचा

ऑपरेशन के दौरान ग्रामीण पुलिस के बड़े अधिकारी भी लगातार एक्टिव रहे और अपनी टीम से संपर्क करते रहे. कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने पूरे ऑपरेशन के बारे में रूबरू होते हुए बताया कि बदमाश कोई भी हो उसको बख्शा नहीं जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आदिल मिर्जा के साथ उसके साथी

Rajasthan News: कोटा ग्रामीण पुलिस ने जिस हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा पर चवन्नी यानी 25 पैसे का इनाम घोषित किया था. पुलिस की टीम ने रविवार (11 जनवरी) को बदमाश आदिल मिर्जा को कोटा ग्रामीण के मोडक क्षेत्र के एक फार्म हाउस से उसके तीन बदमाश साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को पिस्तौल कारतूस चाकू भी मिले हैं. कोटा ग्रामीण के मोड़क थाना क्षेत्र में ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. दो दिनों से शहर और ग्रामीण पुलिस की टीमें अलग-अलग इलाकों में लगातार दबिश दे रही थीं.

हिस्ट्री सीटर आदिल मिर्जा के पैर में लगी गोली

कोटा ग्रामीण पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के बारे में इनपुट मिला था कि इसके बाद सांगोद थाना पुलिस और मोड़क थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान जैसे ही पुलिस ने फार्म हाउस की घेराबंदी की तो बदमाश आदिल मिर्जा ने एक बार फिर पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जवाब में पुलिस के जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया और कांस्टेबल विनोद ने अपनी पुलिस ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए हिस्ट्री सीटर आदिल मिर्जा के पैर में गोली दाग दी, इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

फार्म हाउस में बदमाशों के होने का इनपुट

इससे पहले अभी 2 दिन पहले ही सांगोद के किशनपुरा में कोटा पुलिस पर फायरिंग करके बदमाश आदिल मिर्जा अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. दो दिन से कोटा पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी जैसे ही पुलिस को मोदक क्षेत्र के फार्म हाउस में बदमाशों के होने का इनपुट मिला उसके बाद पुलिस ने अपना चक्रव्यूह बिछाया और चारों तरफ से फार्म हाउस को घेर कर बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया.

आदिल मिर्जा का चल रहा अस्पताल में इलाज

इस पूरे ऑपरेशन के दौरान ग्रामीण पुलिस के बड़े अधिकारी भी लगातार एक्टिव रहे और अपनी टीम से संपर्क करते रहे. कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने पूरे ऑपरेशन के बारे में रूबरू होते हुए बताया कि बदमाश कोई भी हो उसको बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पकड़े गए बदमाश आदिल मिर्जा और अन्य जो घायल है उनका इलाज रामगंज मंडी अस्पताल में जारी है. पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए आरोपियों ने दो दिन कहां-कहां फरारी कटी और किन-किन लोगों ने उनका सहयोग किया इसके बारे में भी पुलिस टीम जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फर्जीवाड़ा, 2018 और 2021 में भर्ती हुए 38 कांस्टेबल पर FIR दर्ज