राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में होगा अब ऑनलाइन भुगतान, चेक से पेमेंट पर रोक

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने भुगतान में होने वाले अनावश्यक विलंब को रोकने और पारदर्शिता को बेहतर बनाने के लिए चेक से भुगतान पर रोक लगा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Housing Board: राजस्थान में हाउसिंग बोर्ड ने भुगतान में हो रही देरी को लेकर नया नियम तैयार किया है. वहीं सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए अब ऑनलाइन सिस्टम को तैयार किया है. जिससे अब हाउसिंग बोर्ड में जमा होने वाले पेमेंट अब ऑनलाइन हो सकेगी. जिससे भुगतान में देरी भी नहीं होगी और बेहतर पारदर्शिता भी होगी.

होउसिंग बोर्ड आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने बताया कि अब तक बोर्ड के ऑफिसों द्वारा चेक से पेमेंट किया जाता था. इससे काफी समय भी लगता था. लेकिन अब इस पर रोक लगाई जाएगी.

RTGS-NEFT के साथ ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने भुगतान में होने वाले अनावश्यक विलंब को रोकने और पारदर्शिता को बेहतर बनाने के लिए चेक से भुगतान पर रोक लगा दिया है. जबकि सभी भुगतान RTGS/NEFT या ऑनलाइन ट्रांसफर द्वारा ही किये जाने के निर्देश जारी किये है. बोर्ड आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि अभी तक बोर्ड के कार्यालयों द्वारा चेक से भुगतान किया जाता था जो कि वर्तमान डिजिटल युग में प्रासंगिक, तार्किक और युक्तियुक्त नहीं है. साथ ही इससे प्राप्तकर्ता को राशि प्राप्त करने में अनावश्यक विलंब होता था. इसी को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. 

बोर्ड आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी . बोर्ड आगे भी अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर, प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए प्रयासरत रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जिला हटने के 22 दिन बाद कलेक्टर ने किया गंगापुर सिटी का दौरा, लोगों ने कहा-क्या इसी तरह कभी-कभी दिखेंगे अफसर?

यह भी पढ़ेंः जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लोकल ट्रांसपोर्ट का बढ़ा 12 गुना टोल, 25 की जगह अब दे रहे 325 रुपये, आम लोगों पर पड़ेगा असर

Advertisement