NSUI state secretary house arrest: अनूपगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार (21 नवंबर) को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का दौरा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पदयात्रा में शामिल होने के लिए गांव पतरोडा में आ रहे हैं. मेघवाल के दौरे के दौरान एनएसयूआई के द्वारा उनके विरोध करने की कल घोषणा की गई थी. इसके बाद रावला पुलिस ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अरुण कटारिया और घडसाना से जायद जसलेरा को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवा नेताओं को रावला और घडसाना थाने में नजरबन्द रखा गया है. जब इस मामले पर डीएससी प्रसाद कौशिक से बात की गई तो उन्होंने किसी भी तरह की गिरफ्तारी से साफ इनकार कर दिया है.
एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने जताई आपत्ति
लेकिन, पुलिस की कार्रवाई से जुड़ा वीडियो सामने आया है. इसमें एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अरुण कटारिया को रावला पुलिस उसके घर से ले जाते हुए दिखाई दे रही है. प्रदेश सचिव अरुण कटारिया ने कहा, "पुलिस के द्वारा जो गिरफ्तारी की गई है, यह लोकतंत्र की हत्या है. मंत्री के दौरे के दौरान प्रशासन आज इतना डरा हुआ है कि पुलिस आज उनके घर पर सुबह 6 बजे आ गई और सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले जा रही है."
मंत्री को झंडे जरूर दिखाएंगे- NSUI
इसके अलावा घडसाना पुलिस ने आज सुबह करीब 8:30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता जायद जसलेरा को भी पुलिस थाने बुलाया. जायद जसलेरा को थाने में ही रखा गया. एनएसयूआई की ओर से पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा गया कि केंद्रीय मंत्री का विरोध जरूर किया जाएगा, पुलिस कितनी ही बार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करेगी. मंत्री को काले झंडे जरूर दिखाए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः नीरजा मोदी स्कूल की मुश्किलें बढ़ी, अमायरा केस में CBSE ने जारी किया कारण बताओ नोटिस