Rajasthan: राजस्थान विश्वविद्यालय में RSS के शस्त्र-पूजन के विरोध में उतरे NSUI कार्यकर्ता, पोस्टर फाड़ जताया विरोध, पुलिस का लाठीचार्ज

NSUI Protest in RU: एनएसयूआई ने नाराजगी जताई कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

NSUI protests against RSS in Rajasthan University: राजस्थान यूनिवर्सिटी में मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम के आयोजन का विरोध करने के लिए प्रदर्शन किया. दरअसल, विधि कॉलेज ग्राउंड में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया था, जिस पर एनएसयूआई ने आपत्ति जताई. एनएसयूआई ने नाराजगी जताई कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कार्यकर्ता कॉलेज प्रशासन पर भी बरसे. 

कुलपति पर भी खड़े हुए सवाल

कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर भी कार्यक्रम के लिए अनुमति देने पर सवाल खड़े किए. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान आरएसएस कार्यक्रम की ओर कूच कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. 

यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल

पुलिस की कार्रवाई के चलते यूनिवर्सिटी परिसर में भारी तनाव का माहौल रहा. पुलिस के लाठीचार्ज में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के शीशे टूट गए. कुछ कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना भी है. उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक से मिलने पहुंचे अमराराम, अनुमति नहीं मिली; समर्थकों के साथ बाहर डटे रहे

Advertisement