Advertisement

जयपुर में स्वास्थ्यकर्मियों का जमावड़ा, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हजारों नर्सिंगकर्मी

नर्सिंगकर्मियों की विशाल रैली का नेतृत्व कर रहे गूगन सहारण ने बताया, हम शांतिपूर्ण तरीके से वर्तमान सरकार के खिलाफ धरना और प्रदर्शन कर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को उठा रहे हैं. लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते अभी तक कोई सकारात्मक पहल देखने की नहीं मिला है.

Advertisement
Read Time: 8 mins
हनुमानगढ़ जिले में प्रदर्शन करते नर्सिंगकर्मी

राजधानी में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सिंगकर्मी आज रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. राज्य के हर ज़िले से हज़ारों नर्सिंगकर्मी जयपुर में  विशाल रैली करेंगे. इससे प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं, क्योंकि नर्सेज के सामूहिक अवकाश और कार्य बहिष्कार से अस्पतालों में अव्यवस्था फैलने का ख़तरा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक हनुमानगढ़ जिले से सैंकड़ों नर्सिंगकर्मी देर रात सामूहिक अवकाश लेकर रैली में शामिल होने जयपुर रवाना हो गए. नर्सिंग कर्मी शुक्रवार जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज गेट से रामलीला मैदान तक रैली निकालेंगे. नर्सिंगकर्मियों की विशाल रैली को लेकर प्रशासन हलकान है.

रैली का नेतृत्व कर रहे गूगन सहारण ने बताया, हम शांतिपूर्ण तरीके से वर्तमान सरकार के खिलाफ धरना और प्रदर्शन कर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को उठा रहे हैं. लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते अभी तक कोई सकारात्मक पहल देखने की नहीं मिला है, जिसके चलते प्रदेश भर के नर्सिंगकर्मी जयपुर में इकट्ठा होकर कर विरोध दर्ज करवाएंगे और साथ ही आगे के आंदोलन रणनीति भी तय करेंगे. 

उधर, सीकर जिले के भी सैंकड़ों नर्सेज़ सामूहिक अवकाश लेकर बसों से जयपुर महापड़ाव में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. सीकर जिला मुख्यालय स्थित एसके अस्पताल से भी राजस्थान नर्सेज़ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे. अनिश्चितकालीन धरने से सैकड़ो नर्सेज़ कर्मचारी करीब 20 बसों व निजी वाहनों से जयपुर रवाना हुए हैं.

Advertisement

धरने से पहले दो धड़े में बंटे नर्सिंगकर्मी

ख़बरों के मुताबिक़ राजधानी में विशाल रैली करने पहुंचे नर्सिंगकर्मियों का संगठन दो धड़े हो गए. एक धड़ा आज सरकार के खिलाफ सड़कों पर होगा तो दूसरा धड़ा अपने काम पर रहेगा. वहीं सरकार ने आज अनुपस्थित रहने वाले नर्सिंगकर्मियों की सूची मांगी है. ऐसा माना जा रहा है कि आज अनुपस्थित रहने वाले नर्सिंगकर्मियों पर सरकार कार्यवाही कर सकती है. 

नर्सिंग कर्मियों की ये हैं 11 मांगें

  1. वेतन भत्तों की विसंगति दूर कर केन्द्र एंव दिल्ली के समान किया जाए
  2. सभी नर्सिंग संवर्ग कैडर का पुनर्गठन किया जाए
  3. एएनएम और नर्सिंग ट्यूटर्स का पद के नाम बदले जाए
  4. संविदा सेवा से नियमित हुए नर्सिंग कार्मिको की संविदा सेवा-काल का लाभ देकर, उक्त अवधि के उपार्जित अवकाश दिए जाएं, 
  5. प्लेसमेन्ट एजेंसी और संविदा भर्ती पर रोक लगा कर यूटीबी, एनएचएम, आरएमआरएस प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा लगे हुए नर्सेज को स्थायी नर्सेज के भांति वेतन दिए जाएं
  6. स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय की स्थापना की जाए
  7. नर्सिंग संवर्ग के सभी कार्मिको की समयबद्ध पदोन्नति सुनिश्चित की जाए
  8. नर्सिंग ट्यूटर एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का पद राजपत्रित करने और प्रिसिंपल को आहरण वितरण अधिकार दिए जाएं,
  9. नर्सिंगकार्मिकों का ड्रेस कोड बदलने, उन्हें प्राथमिक उपचार का अधिकार देने और जॉब पार्ट के अनुसार ही कार्य दिए जाएं
  10. सेवारत विभागीय उच्च प्रशिक्षणों में चिकित्सकों की भांति अध्ययन अवकाश दिए जाएं
  11. नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों के स्टाईपेंड में वृद्धि की जाए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: