Lok Sabha Speaker Election: लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान मूल के नेता ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया है. इसके बाद से ही राजस्थान बीजेपी में जश्न मनाया जा रहा है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
1

Lok Sabha Session 2024: राजस्थान की कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद ओम बिरला (Om Birla) लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) निर्वाचित हो गए हैं. बुधवार को सदन में ध्वनिमत से उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के.सुरेश (Kodikunnil Suresh) को हरा दिया है. 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM) और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिरला से हाथ मिलाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. 

Advertisement

इस दौरान पीएम ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, 'आदरणीय अध्यक्ष जी, यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस अध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं. मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूं. अमृत काल में दूसरी बार इस पद पर बैठना आपके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हमें उम्मीद है कि आप अगले 5 साल अपने अनुभव से हमें इसके लिए मार्गदर्शन देंगे. आपके चेहरे पर ये मीठी मुस्कान पूरे सदन को प्रसन्न रखती है. दूसरी बार अध्यक्ष बनना अपने आप में एक रिकॉर्ड है. बलराम जाखड़ को 5 साल प्रतिस्पर्धा करने के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का अवसर मिला और आज आप वही कर रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आजादी के 70 साल में जो काम नहीं हुआ, वह आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव किया. लोकतंत्र की लंबी यात्रा में अनेक पड़ाव आते हैं. कुछ अवसर ऐसे होते हैं जब हमें मील के पत्थर स्थापित करने का अवसर मिलता है. मुझे पूरा विश्वास है कि देश को 17वीं लोकसभा की उपलब्धियों पर गर्व होगा. आप हर कदम पर नए कीर्तिमान गड़ते आए हैं. विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति हमेशा कामयाब होता है. आप मानव सेवा के उत्तम काम करते आए हैं. आप गरीबों को कंबल, जूते, छाता पहुंचाते हैं. आपकी अध्यक्षता में ऐतिहासिक कार्य हुए हें. 17वीं लोकसभा संसदीय इतिहास का स्वर्णिम काल रहा है.'

पीएम मोदी के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं इंडिया गठबंधन की ओर से आपको लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देता हूं. यह सदन आवाज का प्रतिनिधित्व करता है. भारत के लोगों की और आप उस आवाज के अंतिम मध्यस्थ हैं. सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है, लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है. इस बार, विपक्ष पिछली बार की तुलना में काफी अधिक भारतीय लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है. हम आपका काम करने में आपकी सहायता करना चाहेंगे. हम चाहेंगे कि सदन लगातार और अच्छे से चले. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सदन में विपक्ष की आवाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए. हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे. मैं एक बार फिर आपको और सदन के उन सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने अपना चुनाव जीता है.'

राहुल गांधी के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा, 'जिस पद पर आप बैठे हैं, उससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं. मुझे उम्मीद है कि यह बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगा. आप हर सांसद को बराबरी का मौका देंगे. आप मुख्य न्यायाधीश की तरह आप बैठे हैं. मुझे उम्मीद है कि किसी की आवाज दबाई जाए और न किसी के निष्कासन जैसी कार्रवाई हो. आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, लेकिन सत्ता पशक्ष पर रहे. आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा न हो. मैं इस नए सदन में पहली बार आया हूं, मुझे लगा कि हमारे स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची होगी. मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं, उस सदन की कुर्सी बहुत ऊंची है. मैं किससे कहूं कि यह कुर्सी और ऊंची हो जाए.'