IAS Anjali Birla Wedding Reception: देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला व्यवसायी अनीश राजानी के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. जिसके बाद आज यानी बुधवार को नवदंपति के लिए कोटा में वेडिंग रिसेपेशन आयोजित किया है. जिसमें बधाई देने के लिए प्रदेश और देश की जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने और शुभकामनाएं देने के लिए राजस्थान आएंगी.
बुधवार को आयोजित किया जा रहा आशीर्वाद समारोह
अंजलि और अनीश की शादी मंगलवार को कोटा में हुई. शादी की रस्में शैक्षणिक नगरी बूंदी के जीएमए टाउनशिप में कई जगहों पर हुईं. कुछ रस्में चंबल रिवर फ्रंट पर भी की गईं. दोनों जोड़ों का आशीर्वाद समारोह बुधवार यानी आज आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीएम समेत केंद्र और राज्य के कई मंत्री, उद्योगपति और प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की खबर है.
मध्य प्रदेश राजस्थान के सीएम भी आज कोटा में
मंगलवार को आयोजित विवाह समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से उद्योग और राजनीति जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं और नवदंपति को शादी की बधाई दी. बुधवार यानी आज होने वाले आशीर्वाद समारोह में भी कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कई अन्य केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के भी आशीर्वाद समारोह में शामिल होने की खबर है.
2019 में आईएएस चयनित हुई थी अंजली बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोटा में पूरी की और फिर दिल्ली के रामजस कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. इसके बाद अंजलि का चयन आईएएस के 2019 बैच के लिए हुआ. उनका चयन भारतीय रेलवे लेखा सेवा के लिए हुआ है. वे वर्तमान में रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं। दूल्हे अनीश का ताल्लुक कोटा के एक व्यवसायी परिवार से है.