Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर राजस्थान के शिवालयों में गूंजा 'हर-हर महादेव', राजसमंद के 1000 साल पुराने शिव मंदिर में हुई पूजा 

महाशिवरात्रि के मौके पर प्रदेश भर के शिवालयों में भक्तों का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है. शिव-पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, अभिषेक और रात्रि जागरण कर भगवान भोलेनाथ की आराधना करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mahashivratri  Pooja In Rajasthan: बुधवार को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान के हर शहर, गांव, कस्बों में आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्त पूछा के लिए उमड़ पड़े. राजस्थान में कई कई ऐतिहासिक शिव मंदिर हैं, उनमे से एक राजसमंदके कांकरोली बाजार स्थित गुप्तेश्वर महादेव करीब 1000 साल पुराना स्वयंभू शिवलिंग है. कहा जाता है राजसमंद जिले के संस्थापक राणा राज सिंह की इस मंदिर में विशेष आस्था थी.

शिवरात्रि के दिन अलसुबह से यहां भीड़ शुरू हो गई, यह रात 12 बजे तक लगातार जारी रहती है. सुबह लोग दूध, दही, कुमकुम, रोली,आंकड़े और पुष्प से महादेव का पूजन करेंगे. उसके बाद दर्शन बंद करके महादेव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और आधी रात को शिव की महाआरती का आयोजन होगा.

इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया और “हर-हर महादेव” के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठे.

धौलपुर जिले के ऐतिहासिक सैपऊ महादेव मंदिर एवं अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने दुग्ध, पंचगव्य, शहद एवं गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किया. हजारों श्रद्धालुओं ने कांवड़ चढ़ाई और भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेका.

Advertisement

डूंगरपुर जिले के प्रसिद्ध शिवालयों में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. देवसोमनाथ मंदिर और भुवनेश्वर महादेव मंदिर में मेले जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. पंचामृत और दुग्धाभिषेक के साथ शिवभक्तों ने विशेष पूजा की. इस दौरान “बम-बम भोले” और “हर-हर महादेव” के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा.

टोंक जिले के मंशापूर्व भूतेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालु सुबह से ही अभिषेक और पूजा-अर्चना में लगे रहे. मंदिरों में विशेष साज-सज्जा के बीच शिव-पार्वती विवाह की परंपरा निभाई गई. 

Advertisement

बाड़मेर जिले में शिवालयों में भक्तों का तांता लग रहा है. आज सुबह सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में आरती के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई. श्रद्धालुओं ने दूध, घी, शक्कर, शहद और गंगाजल से अभिषेक किया. मंदिरों में शाम को जागरण के साथ महाशिवरात्रि का पर्व संपन्न होगा . 

अलवर के त्रिपोलिया महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. आज के विशेष दिन पर शिवालयों में विशेष सजावट की गई है. श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते हुए शिव भक्ति में लीन नजर आए. सुबह से शहरभर के भक्त शिवलिंग का अभिषेक और पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - कल से हो रही REET परीक्षा में शामिल होंगे 14 लाख अभ्यर्थी, इस बार बनाए गए हैं कड़े नियम, पढ़ लीजिए