पीएम मोदी के जन्मदिन पर मदन दिलावर ने सरपंचों को दे दी चेतावनी, कहा- मजबूरन अप्रिय निर्णय लेना पड़ेगा

मदन दिलावर ने कहा कि जब से मैं मंत्री बना हूं तब से मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं कि मेरा क्षेत्र साफ होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मदन दिलावर

Madan Dilawar: राजस्थान में पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इस दौरान प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में राज्य सरकार द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा 'स्वच्छता ही सेवा-2025' अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के विधायक  मदन दिलावर ने कहा कि जब से मैं मंत्री बना हूं तब से मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं कि मेरा क्षेत्र साफ होना चाहिए. परंतु मेरा ही क्षेत्र अभी तक साफ सुथरा नहीं हुआ तो मैं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कैसे सफाई करा पाऊंगा.

दिलावर ने सभी सरपंचों को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं सभी सरपंचों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं कि जैसा सरकार चाहती है वैसी सफाई करें वरना मजबूरन मुझे अप्रिय निर्णय करने पड़ेंगे. फिर मत कहना?

पंचायत में बनेगी समिति 

मंत्री दिलावर ने कहा कि सफाई को प्रभावी रूप से करने के लिए हम गांव-गांव में स्वच्छता कमेटियों का गठन करने जा रहे हैं. प्रत्येक ग्राम पंचायत पर बनने वाली समिति में पांच सदस्य होंगे जिन गांव की जनसंख्या ज्यादा होगी वहां यह कमेटी 11 सदस्यों वाली होगी. इस कमेटी का मुख्य काम स्वच्छता को लेकर जन जागरण करना और स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करना होगा. 

घर से लेकर प्रदेश तक की सफाई

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से यह स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ हो रहा है जो पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री कथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा. अभियान में पंच सरपंच जनप्रतिनिधि गण आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित आमजन को मिलकर सहयोग करना है और ऐसे स्थान जो कचरा डालने के लिए निर्धारित किए गए हैं उनकी भी सफाई की जानी है. स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से अपने घर से अपने मोहल्ले अपने वार्ड अपने गांव अपने शहर से करें तभी सारा प्रदेश और देश स्वच्छ बनेगा.

Advertisement

मंत्री ने लोगों को प्रेरित किया कि निश्चित स्थान पर ही कचरा डालें और कचरे को कचरा पात्र में ही डालें गंदगी ना फैलाएं. सभा के बाद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर ने स्वच्छता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्वच्छता दौड़ में मंत्रिमंडल दिलावर खुद भी दौड़े राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ हुई स्वच्छता मैराथन बस स्टैंड चौराहा रामद्वारा पहुंच कर सम्पन्न हुई. रैली में स्कूली बच्चे, उनके अभिभावक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः बद्रीनाथ मंदिर के ट्रस्ट और पुजारी में विवाद से बढ़ा तनाव, बाजार बंद... धरने पर बैठे हजारों लोग

Advertisement