पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर बोले गहलोत, ''उन्होंने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया था''

Indira Gandhi Birth Anniversary: गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी के सिद्धांतों से हमें सीख मिलती है. उनका जीवन हमें विरासत के रूप में मिला है, लेकिन मौजूदा हुकूमत उस विरासत को नहीं समझ रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ashok Gehlot News: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने पुष्पांजलि कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इंदिरा गांधी ने इतिहास ही नहीं बल्कि देश का भूगोल भी बदल दिया. पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया.

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी के सिद्धांतों से हमें सीख मिलती है. उनका जीवन हमें विरासत के रूप में मिला है, लेकिन मौजूदा हुकूमत उस विरासत को नहीं समझ रही. राहुल गांधी जी बार-बार लोकतंत्र और देश की बात करते हैं.

Advertisement

SDM थप्पड़ कांड SDM थप्पड़ कांड

महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनावों पर गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में गठबंधन अच्छी स्थिति में है. गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पेंशन के नाम पर खूब वाह वाही लूटी लेकिन लोगों को अब तक पेंशन नहीं मिली. हमारी सरकार ने पेंशन को बढ़ाने का काम किया था. SDM थप्पड़ कांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह पूरी तरीके से सरकार का फेलियर था समय रहते सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए था.

Advertisement

Advertisement

इंदिरा गांधी ने देश को आत्मनिर्भर बनाया- जूली 

इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन. उनके दृढ़ नेतृत्व और देश को आत्मनिर्भर बनाने के उनके प्रयासों को सदैव याद किया जाएगा. "एकता, साहस और दृढ़ निश्चय की प्रतीक, इंदिरा गांधी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है."

यह भी पढ़े - राजस्थान के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में हुआ शिकार, वन विभाग ने 4 शिकारियों को किया गिरफ्तार