पिता ने एक साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर की हत्या, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

झालावाड़ जिले से एक साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया. पुलिस की जांच में पिता ही असली कातिल निकला. आपसी कलह की वजह से उसने अपने बेटे की हत्या की.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अब्बास

झालावाड़ जिले से एक साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि हत्या करने वाला कोई और नहीं उसी मासूम का पिता है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि बच्चे की हत्या करने के बाद आरोपी अब्बास स्कूटी से फरार हो गया था. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मामले की जांच में तत्परता दिखाते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया था. जिसका नतीजा यह हुआ कि टीम ने मात्र चंद घंटों में ही आरोपी अब्बास अली को कोटा से गिरफ्तार कर लिया. मासूम की हत्या की मुख्य वजह पति-पत्नी में अनबन बताई गई.

झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि सोमवार 28 अगस्त को कस्बा खानपुर के सारोला रोड पर पुराने बस स्टैण्ड के पास रहने वाले अब्बास अली ने पत्नी से अनबन के बाद 12 माह के मासूम बच्चे अहमद की गला दबाकर हत्या कर दी थी. फिर वह स्कूटी से फरार हो गया था. खानपुर थाना की स्पेशल टीम द्वारा पीछा कर रामगजमण्डी जिला कोटा से अब्बास को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
आरोपी अब्बास का अपनी पत्नी यास्मीन से अनबन चल रहा है. इसी कलह में उसने अपने एक साल के मासूम बच्चे अहमद की गला दबाकर हत्या कर दी.


बच्चे की मां मस्जिद गई थी, पिता ने घर में हत्या कर दी

पुलिस को गिरफ्तार करने के बाद पता चला कि वारदात के दौरान अब्बास की पत्नी यासमीन व उसका बड़ा लड़का मस्जिद में खाना खाने गए थे. तब घर में अब्बास और उसका छोटा लड़का अहमद घर पर था. अब्बास मस्जिद में खाना नहीं खाने का बहाना बनाकर घर पर ही रुका था. जब यास्मीन मस्जिद से वापस घर पर आई तो घर के मेनगेट पर ताला लगा पाया. उसका पति अब्बास भी घर पर नहीं था.

Advertisement

यास्मीन ने आस-पड़ोस के लोगों से मदद ली. उसके बाद अब्बास की तलाश की और काफी देर तक जब वो नहीं मिला तो  उसने पड़ोसियों की मदद से  घर का ताला तोड़ा. घर के अंदर छोटा बेटा मृत मिला. फिर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार की जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी बहुत जरूरी होती है. जिसके लिए उन्होंने  एएसपी चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में खानपुर (RPS) तरूण कान्त सोमान के सुपरविजन में रामकिशन गोदारा और थानाधिकारी खानपुर के नेतृत्व विशेष टीमों का गठन किया.

एमपी के नीमच का रहने वाला है आरोपी

विशेष टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त अब्बास अली पुत्र जोयब अली उम्र 44 साल की खोज शुरू की. झालावाड़ पुलिस ने आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया और वापस झालावाड़ लाई. मुख्य आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच का रहने वाला है. वह झालावाड़ काम करता है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.