Rajasthan News: सांसद के घर का बिजली कनेक्शन काटने वाले अधिकारी की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने शुक्रवार को क्लास लगा दी. जिला विद्युत समिति (DEC) की बैठक में बेनीवाल ने अधिकारी से पूछा- क्या आपको मेरे घर/कार्यालय का एड्रेस नहीं पता? प्रेस कॉन्फ्रेंस में तो आपने यही कहा था. इसके जवाब में अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए और सिर्फ नहीं सर..नहीं सर करते रहे. वहीं नागौर कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित हाथ बांधे बैठे रहे और सब कुछ चुप चाप देखते रहे.
'एक साल की नौकरी और बची है...'
हालांकि बाद में एसई ने कहा, 'नियम के अनुसार सेटलमेंट प्रक्रिया के दौरान कनेक्शन काटा नहीं जाना चाहिए.' एसई ने आगे कहा कि एक साल की नौकरी और बची है. तो सांसद ने कहा कि उससे क्या होता है? बाद में भी कागज दुख देते हैं. तब एसई ने कहा कि ये ऊपर लेवल का मामला है. हमें तो निर्देश मानने पड़ते हैं. यह सुनकर बेनीवाल ने कहा कि निर्देश मानो मगर काम तो नियमानुसार करो. ऐसे तो आप मनमर्जी से नियमों से बाहर जाकर किसी का भी बिजली कनेक्शन काट देंगे. उपभोक्ता को बिना नियम के परेशान नहीं किया जा सकता.
ऊर्जा मंत्री का 2.17 लाख का बिल बकाया
दरअसल, अपने घर एवं पार्टी कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिए जाने के बाद नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया था कि राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के अस्पताल रोड स्थित सरकारी आवास का 2.17 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है. बेनीवाल ने दावा किया कि नागर के ज्योति नगर स्थित फ्लैटों के बकाया बिजली बिलों का भुगतान सरकारी खातों से किया गया, जबकि अस्पताल रोड स्थित बंगले के बिल का भुगतान सरकारी खजाने से करने का प्रयास अस्वीकार कर दिया गया. राजकोष ने कहा कि सरकार एक मंत्री के लिए केवल एक ही बिल का भुगतान करती है.
'बेनीवाल का बिल सेटलमेंट में नहीं था'
हालांकि ऊर्जा मंत्री नागर ने इस पर सफाई देते हुए कहा, 'बेनीवाल का बिल काफी समय से बाकी था. मैंने पढ़ा कि उन्होंने कहा कि उनका बिल 'सेटलमेंट' में था. यह सच नहीं है. उनका सामान्य बिल था, 'सेटलमेंट' में वो जाता है जिसका बिल किसी कारण से ज्यादा आ गया हो या मीटर खराब हो गया हो या कोई और कारण हो. मेरा कोई बिल बकाया नहीं है. मेरा सामान्य बिल बकाया था जिसकी 17 देय तारीख है. निर्धारित तिथि 17 जुलाई अभी आई ही नहीं. उनको यह चीज देखनी चाहिए कि क्या देखकर हम आरोप लग रहे हैं.'
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस छोड़कर आए इन नेताओं को बीजेपी करेगी एडजस्ट? 17 महीने बाद भी नहीं मिली कोई बड़ी जिम्मेदारी
यह VIDEO भी देखें