'9 महीने में सिर्फ 2 छुट्टी, परिवार कैसे संभालें' महिला कांस्टेबल ने बाड़मेर SP को टैग करते हुए किया ट्वीट 

कांस्टेबल ने लिखा ''श्रीमान जी पुलिस अधीक्षक जी से निवेदन रहेगा कि हमारे भी घर परिवार है त्योहार पर ना सही लेकिन कभी कभार तो छुट्टी दें दिया करें ताकि नौकरी वाली जिम्मेदारी के साथ-साथ घर परिवार की जिम्मेदारी भी निभा सके.''

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barmer News: बाड़मेर में छुट्टी नहीं मिलने से परेशान महिला कांस्टेबल ने राजस्थान पुलिस और बाड़मेर एसपी को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि 9 महीने में सिर्फ दो छुट्टियां मिली है इस 2 दिन की छुट्टी में घर परिवार की जिम्मेदारी कैसे निभाई जाएं, हालांकि महिला का ट्वीट आने के बाद बाड़मेर एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को एक हफ्ते की छुट्टी दे दी इसके बाद महिला कांस्टेबल ने ट्वीट भी डिलीट कर दिया.  

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल बाड़मेर पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल जग्गू चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से पोस्ट के माध्यम से बाड़मेर एसपी को गुहार लगाते हुए लिखा, ''पिछले 9 महीने में मुझे सिर्फ 2 दिन का अवकाश दिया गया है जबकि मैं चार-पांच बार छुट्टी के लिए एप्लीकेशन दे चुकी हूं मैं अभी कमांड सेंटर में तैनात हूं हर बार मेरी एप्लीकेशन अस्वीकृत की जा रही है अब तो बच्चे और घर वाले भी पूछ रहे हैं की ऐसी क्या नौकरी है जो कभी छुट्टी ही नहीं मिलती.''

महिला कांस्टेबल का ट्वीट

''श्रीमान जी पुलिस अधीक्षक जी से निवेदन रहेगा कि हमारे भी घर परिवार है त्योहार पर ना सही लेकिन कभी कभार तो छुट्टी दें दिया करें ताकि नौकरी वाली जिम्मेदारी के साथ-साथ घर परिवार की जिम्मेदारी भी निभा सके.''

 अवकाश स्वीकृत होने के बाद पोस्ट की डिलीट 

महिला कांस्टेबल की पोस्ट के बाद एसपी द्वारा अवकाश स्वीकृत किया गया जिसके बाद जग्गू चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर अपनी पोस्ट भी डिलीट कर दी और लिखा कि उसे अवकाश मिल चुका है.

यह भी पढ़ें- कफ सिरप पर डॉक्टर का बड़ा खुलासा, सिरप को 'टेस्ट' करने के लिए खुद ली, 3 घंटे रहे बेहोश

Advertisement