13 hours ago

Operation Sindoor LIVE Updates: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है. ये भारत की सशस्त्र सेना के तीनों अंगों- सेना, नौसेना और वायुसेना का संयुक्त अभियान है. इसमें 7 मई को (6 और 7 मई के बीच की रात, बुधवार) को 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ये कार्रवाई पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 आम लोगों की जान चली गई थी. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस अभियान की निगरानी कर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा में 2019 में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले का बदला लेने का संकल्प जताया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस हमले के जि‍म्‍मेदार आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वालों को 'कल्पना से भी बड़ी सज़ा' मिलेगी. भारत के विदेश सचिव विक्रम विक्रम मिस्री और सेना और वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान और पाक प्रशासित कश्मीर में आतंकी ठिकानों की पहचान करने के बाद प्रीसिज़न तकनीक से हमले किए. इसमें ना तो किसी नागरिक और ना ही किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाया गया. पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि भारत ने कोटली, मुरिदके, बहावलपुर, चक अमरू, भिंबर, गुलपुर, सियालकोट और मुज़फ़्फ़राबाद में दो ठिकानों को निशाना बनाया है. ऑपरेशन सिंदूर की ख़बर ऐसे समय आई है जब बुधवार को ही राजस्थान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉक ड्रिल का आयोजन हो रहा है. साथ ही पाकिस्तान सीमा के पास भारतीय वायुसेना का भी मेगा सैन्य अभ्यास हो रहा है.

लाइव टीवी देखें- 

May 07, 2025 20:29 (IST)

आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति- अमित शाह

सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने अपने बयान में कहा है कि आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है. सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत उचित कार्रवाई की.

May 07, 2025 19:36 (IST)

भारत पर जो टेढ़ी आंख से देखता है उसकी आंख निकाने की काबिलियत रखता है- राज्यवर्धन राठौड़

ऑपरेशन सिंदूर पर राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "ये नया भारत है। ये भारत जो उसपर टेढ़ी आंख से देखता है, उसकी आंख निकालने की हिम्मत और काबिलियत रखता है। ये हमने दुनिया को बार बार बता दिया। भारतीय सेना को प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना को टारगेट चुनने की, समय चुनने की और दंड देने की खुली छूट दी थी... भारत की लीडरशिप और भारतीय सेना दोनों पूरी तरह से मजबूत हैं..."

May 07, 2025 18:12 (IST)

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर आने वाले दिनों में होगी कार्रवाई- सूत्र

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेन के ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दोहरी मार की गई है. वहीं सूत्रों ने इशारा किया है कि भारत आने वाले दिनों में पाकिस्तान के और भी कई आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर सकता है. इन सब का एक ही मकसद है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने से बाच आए. पाकिस्तान किसी भी तरह की कार्रवाई करता है तो भारत इसका करारा जवाब देगा.

May 07, 2025 17:13 (IST)

Operation Sindoor Update: भारत के हवाई हमले में मारे गए 70 से 100 आतंकी- सूत्र

भारतीय सेना द्वारा किये गए ऑपरेशन सिंदूर पर सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि भारत की कार्रवाई में करीब 70 से 100 आतंकी मारे गए. सभी टारगेट को एक साथ हिट किया गया था.

Advertisement
May 07, 2025 16:52 (IST)

Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सोच समझ कर हमने कार्रवाई की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कल रात हमारे भारतीय सशस्त्र बलों ने अपनी वीरता और बहादुरी का परिचय दिया और एक नया इतिहास रच दिया. भारतीय सशस्त्र बलों ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की. हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें सही समय पर सटीकता के साथ ध्वस्त किया. हमारे सशस्त्र बलों ने यह सुनिश्चित करने में भी संवेदनशीलता दिखाई कि नागरिक आबादी बिल्कुल भी प्रभावित न हो. एक तरह से हम कह सकते हैं कि भारतीय जवानों ने सटीकता, सतर्कता और मानवता का परिचय दिया. मैं पूरे देश की ओर से जवानों और अधिकारियों को बधाई देता हूं. मैं सशस्त्र बलों का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी को भी बधाई देता हूं."

May 07, 2025 15:45 (IST)

कांग्रेस की आपतकालीन अनौपचारिक बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 24, अकबर रोड पर एक आपातकालीन अनौपचारिक बैठक बुलाई, जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की.

Advertisement
May 07, 2025 14:20 (IST)

देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालों को मोदी ने बता दिया: किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालों को मोदी ने बता दिया'.

May 07, 2025 14:01 (IST)

कल सुबह 11 बजे होगी सर्वदलीय बैठक

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कल सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक होगी.

Advertisement
May 07, 2025 13:43 (IST)

Operation Sindoor LIVE: राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिन्दूर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जानकारी देने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं.

May 07, 2025 13:37 (IST)

Operation Sindoor LIVE Updates: अमित शाह ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पुलिस महानिदेशकों और मुख्य सचिवों के साथ तत्काल बैठक बुलाई है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शुरू हो गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत भी शामिल हुए हैं. 

May 07, 2025 13:25 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर को वासुदेव देवनानी ने बतायाआत्मगौरव की रक्षा का संकल्प

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को भारत ने माकूल जवाब दिया है. अब देश की जनता को भरोसा है कि आतंक का जवाब अब सिर्फ बयानों से नहीं, बल्कि एक्शन से होता है.

देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पार से भारत की संप्रभुता पर हमला होगा तो उसे करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की अस्मिता और आत्मगौरव की रक्षा का संकल्प है. पूरा देश एकजुट है.

May 07, 2025 12:59 (IST)

आतंकी मसूद अजहर की बहन और बहनोई समेत 10 रिश्तेदारों की मौत

आतंकी मसूद अजहर के बहन और बहनोई समेत 10 रिश्तेदारों की एयर स्ट्राइक में मौत हो गई. 

May 07, 2025 12:57 (IST)

ऑपरेशन स‍िंदूर पर पीएम मोदी बोले-गर्व का पल

पीएम मोदी को कैबिनेट बैठक में पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई. जिसके बाद पीएम ने तीनों सेनाओं की तारीफ करते हुए इसे गर्व का पल बताया. 

May 07, 2025 11:10 (IST)

'25 मिनट में पूरा हुआ ऑपरेशन सिंदूर'

भारत ने मंगलवार और बुधवार की रात 1.05 बजे ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जो 1.30 बजे खत्म हो गया था. मात्र 25 मिनट में हमला पूरा हो गया था. 

May 07, 2025 11:05 (IST)

'किसी आम आदमी की जान नहीं गई, न ही पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान हुआ'

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, 'पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था. 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. पिछले तीन दशकों में, पाकिस्तान ने व्यवस्थित रूप से आतंकी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है. यह भर्ती और प्रशिक्षण केंद्रों, प्रारंभिक और पुनश्चर्या पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण क्षेत्रों और संचालकों के लिए लॉन्चपैड का एक जटिल जाल है. नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाने और किसी भी नागरिक की जान को नुकसान से बचाने के लिए स्थानों का चयन किया गया था.'

May 07, 2025 10:51 (IST)

'पाकिस्तान दुनिया में आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह के रूप में उभरा'

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'पाकिस्तान दुनिया में आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह के रूप में उभरा है. प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी इस देश में सजा पाने से सुरक्षित महसूस करते हैं. पाकिस्तान जानबूझकर दुनिया और अंतरराष्ट्रीय मंचों को गुमराह करने के लिए भी जाना जाता है. यह जरूरी समझा गया कि पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं और साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाए. एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद पाकिस्तान की ओर से अपने क्षेत्र में आतंकवादी ढांचे के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.'

May 07, 2025 10:48 (IST)

India Responds LIVE: 'आतंकवाद को रोकने के लिए जवाब देने के अधिकार का प्रयोग करते हुए स्ट्राइक की'

ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आगे बताया,  'आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने वाली हमारी खुफिया एजेंसियों ने संकेत दिया था कि भारत पर और हमले हो सकते हैं, और उन्हें रोकना और उनसे निपटना आवश्यक समझा गया. इसलिए आज सुबह, भारत ने सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए जवाब देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया. हमारी कार्रवाई नपी-तुली और गैर-बढ़ी हुई, आनुपातिक और जिम्मेदाराना थी.'

May 07, 2025 10:47 (IST)

Operation Sindoor Press Conference: 'पाकिस्तान के आतंकवादियों से संबंध उजागर हुए'

ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आगे बताया, '25 अप्रैल को UNSC की मीडिया रिलीज से TRF का संदर्भ हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. पहलगाम आतंकवादी हमले ने पाकिस्तान के आतंकवादियों से संबंधों को उजागर कर दिया है.'

May 07, 2025 10:44 (IST)

Pahalgam Attack Live Update: 'पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि हुई है'

ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, 'रेजिस्टेंस फ्रंट नामक एक समूह ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है. यह समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. पहलगाम आतंकी हमले की जांच करने पर आतंकवादियों और पाकिस्तान के बीच कम्युनिकेशन की बात सामने आई है. चश्मदीदों और अन्य एजेंसियों की जांच के आधार पर हमलावरों की पहचान भी कर ली गई है.  इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि हुई है.'

May 07, 2025 10:41 (IST)

Operation Sindoor Live Updates: 'पहलगाम आतंकी हमले का उद्देश्य J&K में बढ़ते टूरिज्म को नुकसान पहुंचाना था'

Indian Army Press Conference: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, '22 अप्रैल 2025 को लश्कर और पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी. यह 2008 के मुंबई हमले के बाद सबसे गंभीर घटना है, क्योंकि इसमें नागरिकों पर हमला किया गया था. उन्होंने पर्यटकों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मार दी. परिवार को धमकाया गया और उस बर्बरता का संदेश देने को कहा गया. चूंकि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन फिर से बढ़ रहा था, इसलिए हमले का मुख्य उद्देश्य उसे नुकसान पहुंचाना था.'

May 07, 2025 10:38 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग शुरू

ऑपरेशन सिंदूर पर सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग शुरू हो गई है. दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर से पाकिस्तान पर की गई स्ट्राइक के बारे में विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री डिटेल्स साझा कर रहे हैं.

May 07, 2025 10:24 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BSF डीजी से फोन पर की बातचीत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार जारी गोलाबारी और सीजफायर उल्लंघन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BSF डीजी, LG मनोज सिन्हा और CM उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की है. शाह ने निर्देश दिए हैं कि सीमा के पास रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित जगहों या बंकरों में शिफ्ट कर दें. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. 

May 07, 2025 09:52 (IST)

Operation Sindoor Live: टैंक पर चढ़कर जोधपुर में जश्न मना रहे लोग

1971 के युद्ध में पाकिस्तान की सेना जिस T59 टैंक को जोधपुर में छोड़कर भाग गई थी, उसी टैंक पर चढ़कर आज लोग 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं. पाकिस्तान की बुजदिली की यह निशानी पावटा क्षेत्र में रखी हुई है. लोग 'भारत माता की जय' और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आतिशबाजी कर रहे हैं खुशी से डांस कर रहे हैं.

May 07, 2025 09:45 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पहला बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.'

May 07, 2025 09:44 (IST)

'पीएम मोदी ने चुना था ऑपरेशन सिंदूर नाम'- PTI सूत्र

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुना गया था. भारत की स्ट्राइक के बाद NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की है.

May 07, 2025 08:43 (IST)

Operation Sindoor Live: राजस्थान में गूंज रहे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे गूंज रहे हैं. लोग सड़कों पर उतरकर आतिशबाजी कर रहे हैं और डांस करते हुए खुशियां मना रहे हैं.

May 07, 2025 08:39 (IST)

बीकानेर में स्कूल बंद, गृह परीक्षा स्थगित

बीकानेर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश डीएम ने जारी कर दिया है. निर्देशानुसार आज होने वाली गृह परीक्षा स्थगित रहेगी.

May 07, 2025 08:26 (IST)

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर ओवैसी ने बोला जय हिंद

ऑपरेशन सिंदूर के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा, 'मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द.'

May 07, 2025 08:20 (IST)

India Pakistan War Live: बाड़मेर में एग्जाम स्थगित, स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों ने बाड़मेर के सभी स्कूलों में अचानक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. बाड़मेर की DM टीना डाबी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी करते हुए आज होने वाली सभी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है.

May 07, 2025 08:14 (IST)

Operation Sindoor: जोधपुर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट रद्द

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. मेन गेट पर CISF के जवान कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

May 07, 2025 08:09 (IST)

समय बताएगा अब स्थिति क्या मोड़ लेगी: अशोक गहलोत

Operation Sindoor live: ऑपरेशन सिंदूर पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'पहलगाम हमला बहुत दर्दनाक था. राहुल गांधी के साथ पूरे विपक्ष ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को समर्थन दिया था. केवल समय ही बताएगा कि स्थिति क्या मोड़ लेती है. हमें इंतजार करने और देखने की जरूरत है. ये बहुत बड़ा कदम है. जब देश का पक्ष और विपक्ष एकजुट होता है तो आधी जीत उसी में हो जाती है. आतंकी ठिकानों पर हमलों के जरिए बड़ा मैसेज दिया गया है.'

May 07, 2025 08:05 (IST)

Operation Sindoor Live: 'स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को सबूत भी मिल गया'

राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर मिटा दिया गया. आतंकवादियों ने लोगों का नाम पूछकर उन्हें गोली मार दी. आज ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारे देश के प्रधानमंत्री और भारतीय सेना ने हर भारतीय के दिल को गर्व से भर दिया है. मिसाइल स्ट्राइक करके भारत को पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है. जो लोग सबूत मांगा करते थे, अब उन्हें वो भी मिल गया है. इसे नया भारत कहते हैं.'

May 07, 2025 08:00 (IST)

Operation Sindoor Live: दोपहर तक कई उड़ानें रद्द

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के मद्देनजर हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध के बीच भारतीय एयरलाइंस ने जम्मू व श्रीनगर सहित विभिन्न शहरों से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं और साथ ही श्रीनगर सहित कुछ हवाईअड्डों को बंद कर दिया गया है.

एअर इंडिया ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयरलाइन ने दोपहर तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं.

May 07, 2025 07:59 (IST)

Indian Airstrike Live News: इन 9 जगहों पर भारत ने की एयर स्ट्राइक

1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर

2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके

3. सरजाल/तेहरा कलां

4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट 

5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिंबर

6. मरकज़ अब्बास, कोटली 

7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है 

8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम

9. मरकज़ सैयदना बिलाल

May 07, 2025 07:57 (IST)

Indian Airstrike Live News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान सीएम ने लिखा- भारत माता की जय

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्स पर लिखा, "शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥" भारत माता की जय.

May 07, 2025 07:54 (IST)

पाकिस्तानी गोलाबारी में 3 की मौत, 10 घायल

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी सेना द्वारा रात भर की गई भारी गोलीबारी और गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई. 

May 07, 2025 07:18 (IST)

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर अजमेर दरगाह दीवाने के बेटे का बड़ा बयान

ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है. बुधवार सुबह उन्होंने कहा, 'आज भारत ने अपनी ताकत दिखाई है. मैं सभी सैन्यकर्मियों को सलाम करता हूं और सरकार का भी शुक्रिया अदा करता हूं. मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने देश के लोगों की भावनाओं को समझा और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. हम आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. सिंदूर का हमारी संस्कृति में एक विशेष स्थान है क्योंकि इसे विवाहित महिलाएं लगाती हैं, लेकिन पहलगाम में, उनमें से कई ने इसे खो दिया था और आज, हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला लिया है.'

May 07, 2025 06:54 (IST)

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उड़ानें रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उड़ानें रद्द कीं. 

May 07, 2025 06:51 (IST)

भारतीय सेना ऑपरेशन स‍िंदर पर सुबह 10 बजे करेगी ब्रीफ‍िंग

भारतीय सेना ऑपरेशन स‍िंदूर पर बुधवार सुबह 10 बजे ब्रीफ‍िंग करेगी.  

May 07, 2025 06:46 (IST)

भारत ने द‍ुन‍िया के कई देशों को ऑपरेशन स‍िंदूर की जानकारी दी

भारत के वर‍िष्‍ठ अध‍िकार‍ियों ने कई देशों को ऑपरेशन स‍िंदूर की जानकारी दी. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस शामिल हैं.