Rajasthan: मदन राठौड़ ने BSF जवानों को दी बधाई, उम्मेदाराम बेनीवाल के बयान पर जताई आपत्ति

Madan Rathore: उन्होंने सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी बयानबाजी करने वाले सांसदों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मदन राठौड़ सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ हेडक्वार्टर पहुंचे.

Madan Rathore's Jaisalmer Visit: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार (13 मई) को जैसलमेर आए. राठौड़ सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात करने के लिए सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ हेडक्वार्टर पहुंचे. जहां राठौड़ ने BSF जवानों को ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर बधाई दी और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी करवाया. मदन राठौड़ ने मीडिया से मुखातिब होते ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर बात की. इस दौरान उन्होंने जैसलमेर-बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के विवादित बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सांसद बार-बार सवाल उठा रहा है. 

"संसद में बैठे लोगों को सुरक्षा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए"

उन्होंने कहा, "संसद जैसी गरिमामयी संस्था में बैठे व्यक्ति को देश की सुरक्षा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस के गिने-चुने सांसद अब भी सवाल कर रहे हैं. उन बहनों से जाकर पूछा, जिनका सिंदूर छीन लिया गया था? अगर हिम्मत है तो जाकर आमजन से पूछे."

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- ऐसे सांसदों को कांग्रेस से बाहर निकाल देना चाहिए

साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी बयानबाजी करने वाले सांसदों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उम्मेदाराम बेनीवाल जैसे सांसद के बयान का समर्थन नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

ऑपरेशन के जरिए आतंकियों को पनाह देने वालों को किया खत्म- राठौड़

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को जन्म दिया, आतंकियों को पनाह दी और उन्हें प्रशिक्षण देने का काम किया. लेकिन भारत सरकार और हमारी सेना ने इस ऑपरेशन के जरिए आतंकियों को पनाह देने वालों को भी खत्म कर दिया. उन्होंने ऑपरेशन को भारतीय सेना की सर्जिकल क्षमता और निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक बताया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी आदि मौजूद रहे. 

Advertisement
Topics mentioned in this article