Avinash Gehlot: राजस्थान की भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहते नज़र आ रहे हैं कि ''हमारी सरकार तो पर्ची से ही चल रही है''. अब कांग्रेस इस बयान की मदद से सरकार पर हमला कर रही है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''अब तो खुद सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि भाजपा सरकार पर्ची से चलती है''
अब इस मामले पर मंत्री अविनाश गहलोत की सफाई आई है. उन्होंने कहा है कि बसंत पंचमी के अवसर पर जब मैं अपने क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचा, तो मां सरस्वती के मंदिर के उद्घाटन और ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण का कार्यक्रम था. ग्रामवासियों का असीम उत्साह देखने को मिला, उन्होंने घोड़े पर बिठाकर मुझे सभा स्थल तक लेकर गए. जब कार्यक्रम चल रहा था, तब एक ग्रामवासी मेरे पास एक पर्ची लेकर आए और मुझसे किसी कार्य के लिए अनुरोध किया.
मैंने विपक्ष पर कटाक्ष किया था- गहलोत
मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सहज भाव से बातचीत करते हुए मैंने मजाक में कहा, “क्या पर्ची लेकर आए हो?” उन्होंने जवाब दिया, “हां, पर्ची लेकर आया हूं” इसी दौरान मैंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि भजनलाल शर्मा जी की सरकार पर्चियों पर चलती है, तो चलो, आप भी पर्ची दे दो, हम आपका काम कर देंगे. जिसे विपक्षी दल और कुछ मीडिया संस्थान जानबूझकर गलत संदर्भ में प्रस्तुत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - बूंदी में रुक नहीं रहा वन्यजीवों की मौतों का सिलसिला, टाइगर की मौत के बाद अब मिला मादा पैंथर का शव