Rajasthan: एसीबी ट्रैप करवाने वाले युवक का पंखे से लटका मिला शव, हनुमानगढ़ पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक़ तीन दिन पहले मयंक की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल और लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस ट्रैप के कुछ ही दिन बाद मयंक का शव संदिग्ध हालात में मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां सोमवार को एक बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल और लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करवाने वाले शख़्स ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है. पुलिस को शव जंक्शन की एसडीएम कॉलोनी में सोमवार को एक युवक का शव उसके घर में पंखे से लटका मिला.

मृतक की पहचान मयंक के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक़ घटना के समय मयंक घर में अकेला था. मौत की सूचना मिलने पर जंक्शन सीआई लक्ष्मण सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.

Advertisement

कई सवाल खड़े हो रहे हैं

जानकारी के मुताबिक़ तीन दिन पहले मयंक की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल और लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस ट्रैप के कुछ ही दिन बाद मयंक का शव संदिग्ध हालात में मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisement

क्या था पूरा मामला ? 

दरअसल 31 जनवरी को एसीबी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, एक परिवादी ने एसीबी से शिकायत की थी कि यूनिवर्सिटी में फार्म भरवाने के नाम पर उससे 5000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. इसके लिए उसे परेशान किया जा रहा है. जबकि रिश्वत न देने पर उसका फार्म रिजेक्ट कर देने की बात कही गई है.

Advertisement

इस शिकायत के मिलने के बाद एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन किया तो मामले की सच्चाई पता चली. इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल और बाबू को परिवादी से 5000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics: 'किरोड़ी लाल मीणा बीमार नहीं, मजबूर हैं' विधानसभा में नहीं पहुंचे कृषि मंत्री तो टीकाराम जूली ने कसा तंज़