Kota News: राजस्थान के कोटा की भामाशाह कृषि उपज मंडी में मध्य प्रदेश और हाड़ौती से धान की बंपर आवक दूसरे राज्यों के धान एक्सपोर्टर्स को अपनी ओर खींच रही है. यह धान अच्छी क्वालिटी का माना जाता है. इसीलिए इसे खाड़ी देशों में काफी पसंद किया जाता है. इस समय इस अच्छी क्वालिटी के धान को खरीदने के लिए गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों के एक्सपोर्टर्स कोटा में डेरा डाले हुए हैं .
धान की बोरियों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
एक्सपोर्टर्स के जरिए धान की लगातार खरीद के कारण पिछले कुछ दिनों में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है. फिलहाल भामाशाह कृषि उपज मंडी में रोजाना करीब 2 लाख बोरी धान आ रहा है और इतना ही माल बिक भी रहा है. जिसके कारण धान की बोरियों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. अगर धान की कीमतों की बात करें तो जो धान पहले ₹2200 से ₹2400 प्रति क्विंटल बिक रहा था, वह अब ₹3000 से ₹3300 और उससे भी ज्यादा में बिक रहा है.
अलग प्रांतों से एक्सपोर्टर आ रहे है धान खरीदने
इस अच्छी खरीद के बारे में कमेटी के लोगों का कहना है कि इससे भामाशाह अनाज मंडी की साख लगातार बढ़ रही है. इसी का नतीजा है कि राज्य के कई जिलों से किसान अपनी उपज बेचने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. इसी तरह देश के अलग-अलग प्रांतों से एक्सपोर्टर भी यहां धान खरीदने आ रहे हैं.
बड़ी मंडियों में शामिल हो सकती है भामाशाह अनाज मंडी
बता दें कि कोटा की भामाशाह अनाज मंडी के विस्तार के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंडी के विस्तार के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. आने वाले सालों में कोटा की भामाशाह अनाज मंडी दुनिया की सबसे बड़ी मंडियों में शामिल हो सकती है.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: जैसलमेर घूमने से पहले पढ़ें यह खबर, 26 नवंबर से इस रोड पर 'नो-एंट्री', नियम तोड़ा तो लगेगा भारी जुर्माना!