Rajasthan News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में आक्रोश है. आतंकी घटना को लेकर सरकार भी बेहद सख्त है और लगातार कड़े कदम उठा रही है. केंद्र सरकार के निर्देश पर राजस्थान सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को चिंहित कर वापस भेजा. अब प्रवेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को भी उनके देश वापस भेजने के लिए भजनलाल सरकार तेजी के साथ अभियान चला रही है. बीते कुछ दिनों में अभियान के तहत अलग-अलग जिलों से कई बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया है, जो यहां पर अवैध रूप से रह रहे थे. सोमवार को भी अजमेर, अलवर और झुंझुनूं समेत कई अन्य जिलों में तलाशी अभियान चलाया गया.
अजमेर में दरगाह थाना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संयुक्त कार्रवाई कर एक और संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है. यह 13वीं बड़ी कार्रवाई है, जिसमें जिले में अब तक कुल 26 बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन कर डिटेक्शन हाउस भेजा गया है.
पूछताछ में पता चला कि डिटेन शख्स हुसैन सरदार उर्फ हुसैन अली बांग्लादेश का रहने वाला है. उसने अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया और कई शहरों में रहने के बाद अजमेर पहुंचा. वह दरगाह परिसर में रहकर वहीं खाना खाकर अपनी जिंदगी बसर कर रहा था. अजमेर पुलिस अब उसके संपर्कों और गतिविधियों की जांच कर रही है.
इसके अलावा अलवर और भिवाड़ी में भी पुलिस ने बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. अलवर में 117 बांग्लादेशी और भिवाड़ी में 60 बांग्लादेशी पकड़े गए हैं. इनमें 25 पुरुष, 24 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं. पुलिस डिटेन किए गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ कर रही है.
वहीं, झुंझुनूं में सीआईडी और पुलिस की संयुक्त टीमों ने सर्च अभियान चलाकर 28 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. पकड़े गए सभी बाग्लादेशी नागरिक वर्ष 2016 में भारत आये थे और बीते चार साल से पचेरी थाना इलाके के नावता गांव में R K ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- Sikar: पुलिस से बच निकलें अवैध बांग्लादेशी, गौरक्षा दल के सदस्यों ने रातभर पीछा कर पकड़ा