पहलगाम हमले के बाद राजस्थान में अलर्ट, अजमेर में 2000 संदिग्ध से पूछताछ; 6 बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा

अजमेर में अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ यह कार्रवाई सीआईडी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर की गई है. जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर में 2000 संदिग्ध से पूछताछ

Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. राजस्थान में तो सरकार अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चला रही है. तलाशी अभियान में अजमेर में छह अवैध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिए गए हैं, जबकि 2000 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है.

2151 संदिग्धों की पहचान

जानकारी के अनुसार, दरगाह क्षेत्र, कच्ची बस्तियों, बस स्टैंड, भट्टा कारखानों और अन्य संवेदनशील इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान तकनीकी साधनों की सहायता से 2151 संदिग्धों की पहचान की गई, जिनमें से छह बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में डिटेन किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों में ढाका, सिलहट और पुटवाकली (बांग्लादेश) के निवासी शामिल हैं, जिनकी पहचान जमीर शाह, मीर झरना बेगम उर्फ  मीर मरिया, मोहम्मद रफीकुल इस्लाम, मंजारुल, अब्दुल कादरी और खाईकल इस्माइल के रूप में हुई है. पूछताछ में इन व्यक्तियों के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए.

संदिग्ध गतिविधियों पर खास नजर

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सीआईडी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर की गई है. जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. अजमेर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के विशेष अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे और जो भी व्यक्ति बिना वैध दस्तावेजों के पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

वहीं, जयपुर पुलिस रेंज में अब तक 90 बांग्लादेशियों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें डिस्टेंशन सेंटर पर भेजने की तैयारी की जा रही है. सीकर में 34 जयपुर ग्रामीण में 14 कोटपूतली बहरोड जिले में 35 दौसा में तीन,सलूम्बर में 27 बांग्लादेशियों को चिन्हित किया गया है.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में छिपे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ शुरू, सलूंबर में 27 तो अलवर से पकड़े गए 90 संदिग्ध

Advertisement