Pahalgam Terrorist Attack: मां! मेरे पास 2 द‍िन हैं, कश्‍मीर घूम लूं फिर दुबई जाऊंगा; नीरज उधवानी की मां कहकर रोते-रोते हो जाती बेसुध  

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी के शव का सुबह 8:30 बजे अंत‍िम दर्शन होंगे, इसके बाद 9 बजे अंत‍िम यात्रा निकलेगी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नीरज उधवानी शव का बुधवार रात साढ़े 8 बजे जयपुर पहुंचा.

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर निवासी नीरज उधवानी (33) की पार्थिव देह बुधवार रात 8:15 बजे इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर पहुंची. एयरपोर्ट से शव को मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजिडेंसी लाया गया. उनके साथ पत्नी आयुषी, बड़े भाई किशोर और भाभी शुभि भी थीं. नीरज का अंतिम संस्कार आज सुबह 9 बजे किया जाएगा, अंतिम दर्शन सुबह 8:30 बजे होंगे. 

"मां, मेरे पास दो दिन हैं..."

नीरज की मां अंतिम बार बेटे से हुई बातचीत को याद कर बार-बार बेसुध हो जाती हैं. रोते-रोते बिस्तर पर गिर जाती हैं और कहती हैं, "मां, मेरे पास दो दिन हैं... कश्मीर घूम लूं, फिर दुबई चला जाऊंगा",  मां बार-बार यही दोहराती हैं, "अगर मेरा बेटा कश्मीर नहीं जाता, तो आज कफन में नहीं आता. "

ये सुनकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं. माहौल गम और गुस्से से भरा हुआ है. 

नीरज की मां रोते रोते बेसुध हो जा रही हैं.

"मेरा नीरज आ गया"

दरवाजे पर हल्की आहट होती है तो मां बार-बार उठकर कहती हैं, "मेरा नीरज आ गया!" कभी बेटे की तस्वीर को मोबाइल में निहारती हैं, तो कभी कहती हैं, "बेटा, आ जा ना..." वहां मौजूद हर कोई उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश करता है, लेकिन मां की आंखों से आंसू थमते नहीं. कभी खुद भी आंसू पोछते तो कभी नीरज की मां के आंंसू पोछते.  

"आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जाना चाहिए"

नीरज की मां ज्योति की आंखों में गुस्सा भी है. उन्होंने कहा, "आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जाना चाहिए, ताकि फिर किसी मां की कोख न उजड़े. " बोलते-बोलते उनका गला भर आया और धीमी, भारी आवाज में बोलीं, "नीरज दुनिया के किसी भी कोने में होता, रोज एक बार कॉल करके हाल जरूर पूछता था." नीरज के पिता का निधन 10 साल पहले ही हो गया था. 

Advertisement

नीरज की मां बार-बार मोबाइल में बेटे की फोटो देखतीं.

12 घंटे बाद बताया मां को सच

नीरज की पत्नी आयुषी ने मंगलवार को नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी को फोन कर बताया कि नीरज को गोली लग गई है. वह कहां है, कैसी हालत है, कुछ साफ नहीं था. उसने बताया कि वे लोग सुरक्षा बलों के साथ हैं. ये खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. किशोर ने तुरंत अपनी मां को ये खबर नहीं बताई और परिवार के साथ दिल्ली होते हुए कश्मीर रवाना हो गए. करीब 12 घंटे तक मां को सच्चाई से अनजान रखा गया. जब बताया गया तो वह बेहोश हो गईं. 

नीरज की 2023 में शादी हुई थी.

2023 में नीरज की हुई थी शादी 

नीरज की शादी 2023 में आयुषी से हुई थी. वह यूएई की एक कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. बड़े भाई किशोर उधवानी सरकारी अधिकारी हैं. नीरज 16 अप्रैल को शिमला पहुंचे थे और तीन दिन वहां रुकने के बाद पहलगाम चले गए थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीरज का पार्थिव शरीर पहुंचने पर जयपुर में दिखा भावुक माहौल, कांग्रेस बोली- हम सरकार के साथ हैं