Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज उधवानी की मौत पर पूरा राजस्थान शोकाकुल है. उनके मॉडल टाउन स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं तक ने नीरज को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आतंकी हमले का हिसाब बाकी है. राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी नीरज के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम ने नीरज की मां से मुलाकात की
उन्होंने नीरज की मां और परिवार से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो कायराना हरकत की गई है, उसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है. मोदी सरकार ने पहले भी कड़े फैसले लिए हैं, और अब देश की भावना का सम्मान करते हुए और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे. आतंकियों का हिसाब अब भी बाकी है.
नीरज की मां को ढाढस बंधवाते सीएम भजनलाल शर्मा.
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- देश गमगीन है
श्रद्धांजलि देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. निर्दोष लोग जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे उनकी जान ले ली गई. लेकिन देश सिर्फ दुखी नहीं है, वह आक्रोश में भी है. इस आतंक की जड़ तक जाकर सफाया करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार मामले में कड़ी कार्रवाई की दिशा में काम कर रही है, और जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा जरूर दी जाएगी. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर कहा कि आतंकियों के प्रति सहानुभूति रखने वालों के लिए इस तरह का बयान बताता है कि उनकी सोच क्या है? हालांकि, ये उनका निजी बयान है. लेकिन इसने उनकी मानसिकता को ज़ाहिर कर दिया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने नीरज को श्रद्धांजलि दी.
सीएम और डिप्टी सीएम ने अंतिम विदाई दी
नीरज उधवानी को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विपक्ष के नेता टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, और कई वरिष्ठ नेता पहुंचे.
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे नीरज के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
राज्यपाल ने नीरज के घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे नीरज उधवानी के घर पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की. राज्यपाल ने इस दौरान नीरज के शोक संतप्त परिजनों को ढाढस भी बंधाया. उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और उन्हें यह भारी दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की.
यह भी पढ़ें: मां! मेरे पास 2 दिन हैं, कश्मीर घूम लूं फिर दुबई जाऊंगा; नीरज उधवानी की मां कहकर रोते-रोते हो जाती बेसुध
ये वीडियो भी देखें-