राजस्थान के 3 सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान ने देर रात किया था हमला, आर्मी ने फेल किया प्लान

Operation Sindoor Updates: पाकिस्तान ने फलोदी के अलावा बीकानेर का नाल और बाड़मेर का उत्तरलाई के एयरबेस समेत 15 शहरों के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India shot down Pakistani drone and missile: पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को उत्तरी और पश्चिमी भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. इसमें शामिल फलोदी के अलावा बीकानेर का नाल और बाड़मेर का उत्तरलाई के एयरबेस भी शामिल है. हालांकि इन हमलों को भारतीय सेना ने बेअसर कर दिया. इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया. 

लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह

इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं. आज (8 मई) सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम बेअसर कर दिया गया है. 

Advertisement

LOC पर पाकिस्तान की गोलीबारी जारी 

वहीं, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी के चलते 16 नागरिकों की मौत हो गई है, जिसमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं. यहां भी गोलीबारी को रोकने के लिए भारत को मोर्टार और आर्टिलरी से जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पावर प्लांट, गैस डिपो, अस्पताल और धार्मिक स्थल जैसे संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा बढ़ाई गई