India Pakistan News: राजस्थान के फलोदी, नाल और उत्तरलाई क्यों थे पाकिस्तान के निशाने पर?

India Pakistan War: भारत ने अपने 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम कर दिया जिनमें राजस्थान के भी तीन ठिकाने थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के एयरबेस

Naal, Uttarlai & Phalodi airbase of Rajasthan: भारत सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान ने बीती रात और आज सुबह देश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की जिन्हें नाकाम कर दिया गया. इनमें जम्मू और कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान स्थित सैन्य ठिकाने शामिल हैं. सरकार ने बताया कि वायुसेना के विमानों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के लाहौर समेत कई स्थानों पर एयर डिफ़ेंस रडार और सिस्टम्स को निशाना बनाकर नष्ट कर डाला. पाकिस्तान ने राजस्थान में फलोदी, बीकानेर (Bikaner) के नाल और बाड़मेर (Barmer) के उत्तरलाई को निशाना बनाने की कोशिश की. ये तीनों ही स्थान सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं.

उत्तरलाई एयरबेस (Uttarlai Airbase)

उत्तरलाई एयरबेस राजस्थान का सबसे पुराना और महत्वपूर्ण एयरबेस है. यह भारत-पाकिस्तान की सीमा से महज 120 किलोमीटर की दूरी पर हैं. युद्ध की स्थिति में आर्मी और सशस्त्र बलों के लिए सैन्य आपूर्ति और सामरिक दृष्टि से यह एयरबेस स्टेशन बेहद महत्वपूर्ण है.  

Advertisement

दुश्मन देश की सीमा से काफी नजदीक है नाल एयरबेस (Naal Airbase)

वहीं, बीकानेर स्थित नाल एयरपोर्ट भी बेहद अहम है. यहां एक तरफ सिविल एयरपोर्ट बना हुआ है तो दूसरी ओर, एयरफोर्स का एयरपोर्ट है. सरहदी इलाके में बीकानेर शहर से 15 किमी दूर नाल सिविल एयरपोर्ट है. दुश्मन देश पाकिस्तान की सीमा से काफी नज़दीक होने के चलते सामरिक दृष्टि से नाल क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है.

Advertisement

बॉर्डर से 100 किमी दूर स्थित है फलोदी एयरफोर्स स्टेशन (Phalodi Airforce Station)

फलोदी में स्थित भारतीय वायुसेना के वायुसेना स्टेशन को 2010 में शुरू किया गया था. यह राजस्थान का छठा वायुसेना स्टेशन है. यह बेस पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी दूर स्थित है. जैसलमेर और जोधपुर एयरबेस के बीच स्थित यह बेस 4000 एकड़ के क्षेत्र में फैला है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः भारतीय सेना ने फिर की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई, लाहौर में ध्वस्त किया एयर डिफेंस सिस्टम

Topics mentioned in this article