जैसलमेर में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, 2019 में गया था पाकिस्तान; सेना से जुड़े VIDEO और फोटो भेजने का शक

Rajasthan News: जैसलमेर के मोहनगढ़ से पकड़ा गया जासूस बीते काफी समय से सेना की गतिविधियों को पाकिस्तान भेज रहा था. वह 2019 में पाकिस्तान गया भी था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैसलमेर के जेआईसी ऑफिस में पठान खान से पूछताछ

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर में एक पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए जासूस पर भारतीय सेना से जुड़ी गतिविधियों के वीडियो और फोटो को पाकिस्तान में स्थित जासूसों को भेजने का आरोप है. पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया. अब सीआईडी, आईबी और एमआई समेत कई सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं. बताया जा रहा है कि वह 2019 में पाकिस्तान गया था. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

जेआईसी ऑफिस में पूछताछ

जानकारी के अनुसार, मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक पठान खान को डिटेन किया गया. उसके बाद उसे जैसलमेर लाया गया है, जहां पर जेआईसी ऑफिस में उसे पूछताछ की जा रही है. पठान खान पर पिछले काफी समय से भारतीय सेना से जुड़ी गतिविधि के वीडियो और फोटो पाकिस्तान को भेजने का आरोप है.

Advertisement

6 साल पहले गया था पाकिस्तान

संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी के बाद सोमवार को पुलिस , सीआईडी और आईबी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया और संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया. पता चला है कि 40 वर्षीय पठान खान 2019 में पाकिस्तान गया था. वहां पर उसके रिश्तेदार भी रहते हैं. फिलहाल पठान खान से सीआईडी, आईबी समेत कई जांच एजेंसियों के द्वारा पठान खान से पूछताछ के किया जा रहा है. जांच एजेंसियों की पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

Advertisement

ISI को खुफिया जानकारी दे रहा था रेलवे कर्मचारी

इससे पहले बीकानेर के महाजन रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसियों की पूछताछ में सामने आया था कि महाजन रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन के पद पर तैनात भवानी सिंह खुफिया जानकारी आईएसआई को उपलब्ध करा रहा था.

Advertisement

वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में आया. धन के प्रलोभन के आकर हनीट्रैप का शिकार होने के बाद रेलवे स्टेशन और महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की गतिविधियों और खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को साझा कर रहा था. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan: पाक हसीना... रुपये का लालच, महाजन रेलवे स्टेशन का कर्मचारी पाकिस्तान को दे रहा था सेना की खुफिया जानकारी