पाक‍िस्‍तानी की डेढ़ साल की बेटी भारत में ही मां के पास रहेगी, अध‍िकार‍ियों ने दी अनुमति  

श्रीगंगानगर जिले में दो पाकिस्तानी नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं.  वहीं, एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची आदर्शिनी भी अपनी मां के साथ यहां रह रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाक‍िस्‍तानी प‍िता की बेटी आदर्शिनी भारत में ही रहेगी.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया था.  इस आदेश के अंतर्गत एक पाकिस्तानी पिता की डेढ़ साल की बच्ची आदर्शिनी, जो अपनी भारतीय मां के साथ श्रीगंगानगर में रह रही थी, को भी पाकिस्तान भेजने का निर्देश दिया गया था.  हालांकि, अब उस बच्ची को भारत में अपनी मां के पास रहने की अनुमति मिल गई है.  केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों ने उसे भारत में रहने की मंजूरी दे दी है, और अब उसे डिपोर्ट नहीं किया जाएगा. 

पाक‍िस्‍तान में हुई थी भौर रश्‍म‍ि की शादी 

जैतसर गांव निवासी भारतीय महिला भौर रश्मि, जो ललित राठौड़ की बेटी हैं. उनकी शादी 3 साल पहले पाकिस्तान के उमरकोट निवासी डॉ. धनपत सोडा से हुई थी. भौर रश्मि 3 अप्रैल 2025 को अपने पीहर जैतसर घूमने आई थीं, और अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी को भी साथ लाई थीं. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया था. 

Advertisement

बच्‍ची को पाक‍िस्‍तान छोड़ने का द‍िया था आदेश 

इसी नियम के तहत डेढ़ साल की पाकिस्तानी बच्ची आदर्शिनी को भी भारत छोड़ने का निर्देश जारी किया गया था, क्योंकि उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और उसे पाकिस्तानी नागरिकता प्राप्त थी. लेकिन उसकी मां को पाकिस्तान में प्रवेश की अनुमति नहीं थी, क्योंकि वह भारतीय नागरिक हैं.

Advertisement

 बच्‍ची की मां ने अध‍िकारि‍यों से लगाई थी गुहार  

जब यह मामला भारत सरकार के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने मानवीय आधार पर बच्ची को अपनी मां के साथ भारत में रहने की अनुमति दे दी. श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने मीडिया को बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार बच्ची के परिवार को आवश्यक प्रक्रिया के बारे में बताया गया था, जिसे अपनाकर अब बच्ची अपनी मां के साथ भारत में रह रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ा क्रैकडाउन, 100 से ज़्यादा संदिग्ध हिरासत में लिए गए