Rajasthan: पुलिस ने रीको एरिया के पास से पाकिस्तानी युवक को बिना वीजा के भारत में गिरफ्तार किया था. नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से घुसा. पुलिस ने खुफिया एजेंसियों के साथ संयुक्त रूप से पूछताछ की. विनय को पनाह देने वाले गाजियाबाद के रहने वाले सचिन चौधरी से भी पूछताछ की जा रही है. एसपी सुधीर चौधरी की टीम को लगता है कि फर्जी कागज़ात बनाने वाले किसी गिरोह तक इसके माध्यम से पहुंचा जा सकता है.
भारत आने के बाद कई वीडियो पोस्ट किए
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी युवक विनय कपूर यूट्यूबर है. उसने पहले पाकिस्तान और भारत आने के बाद भी कई वीडियो पोस्ट किए. 4 जून 2024 को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था. इसका भी वीडियो उसने यूट्यूब पर पोस्ट किया है. 2023 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान सचिन चौधरी से हुई, जिसके बाद वह नेपाल होते हुए भारत पहुंचा.
गाजियाबद में सचिन के यहां रुका था पाकिस्तानी युवक
पाकिस्तानी युवक गाजियाबाद में रुकाख, जहां उसने सचिन की मदद से फर्जी आधार कार्ड बनवाया, जिसके बाद उसने 3-4 बैंकों में खाते भी खुलवाए. इतना ही नहीं सचिन ने पाकिस्तानी करेंसी को इंडियान करेंसी में बदलने में भी मदद की थी, और इंडिया में विनय की एंट्री में भी सचिन का रोल बताया जा रहा है. उसकी मदद से ही विनय बिना वीजा के ही भारत आया.
पाकिस्तानी विनय को पुलिस ने जैसलमेर से गिरफ्तार किया.
जैसलमेर में डेढ़ महीने से किराये के मकान में रहा था युवक
वह जैसलमेर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आ गया, जिसके बाद पिछले करीब डेढ़ महीने से वह यहीं किराये के मकान रह रहा था. इस बीच पुलिस को सूचना मिली, तो उसे गिरफ्तार कर लिया. विनय कपूर भारत आने के बाद कई जगह घूमा. 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में भी विनय शामिल हुआ था.
युवक के पास कई फेक डॉक्यूमेंट्स मिले
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया, "जैसलमेर सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण इलाका है. हमें सूचना मिली कि एक पाकिस्तानी युवक गलत तरीके से बिना किसी वीजा के यहां आकर रह रहा है, जिसके बाद हमने उसे डिटेन कर उसकी JIC करवाई. इंट्रोगेशन में सामने आया कि इस व्यक्ति ने कई फेक डॉक्यूमेंट्स बनवाए, जिसे भारत की नागरिकता के प्रमाण के रूप में उपयोग करता था."
गाजियाबाद के सचिन ने मदद की
उन्होंने बताया, "आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और अन्य अवैध डॉक्यूमेंट्स बनवाया था. यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला सचिन चौधरी इसका साथ देता था. पाकिस्तानी करेंसी को ट्रांसफर कराने और इंडिया में इंटर होने में मदद भी की. उसे भी डिटेन कर लिया था. अब दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं."
गाजियाबाद के रहने वाले सचिन ने पाकिस्तानी विनय की मदद की थी.
गाजियाबाद के सचिन से पूछताछ कर रही पुलिस
एसपी चौधरी ने बताया कि पाकिस्तानी संदिग्ध विनय और पनाह देने वाले सचिन को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. पता लगाने कि कोशिश कर रहे हैं कि और भी कौन लोग हैं, जो इस तरह के रैकेट चलाते हैं या फिर ऑर्गनाइज तरीके से यह काम करते हैं. इनके इंडिया में आने के कारणों के बारे में भी पूछताछ चल रही है.
पहले भी वैध वीजा पर भारत आ चुका युवक
जब एसपी से सवाल किया गया कि यह युवक लम्बे वक्त से भारत में है, और पहले यह वैध वीजा से भी भारत आ चुका है. भारत के कई हिस्सों में यह गया है. यहां तक पीएम मोदी के कार्यक्रम में भी गया था, जिसका वीडियो अपलोड है. एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि युवक के समाज के लोग और कुछ रिश्तेदार जैसलमेर में रहते हैं. हमने भील समाज के लोगों से वेरिफाई करवाया है. साथ ही सभी वो लोग जिनके सम्पर्क में यह आया है, वो किसी देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त हैं या नहीं इस संदर्भ में भी जांच जारी है.
एसपी ने अपील करते हुए कहा कि अगर इस तरह का कोई भी व्यक्ति आपके आस पास रह रहा है तो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दे, इसके साथ ही ऐसे किसी भी व्यक्ति को किराये पर घर भी ना रखें.
यह भी पढ़ें: कार ने बाइक में मारी टक्कर, पिता और उसके दो बच्चों की मौत; पत्नी गंभीर घायल