Pali: परसादी खाने के बाद 18 लोग बीमार, देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती, 1 बच्चे की मौत

Rajasthan: गांव के ही एक मंदिर में दूल्हा-दुल्हन दर्शन करने आए थे. वहीं पर प्रसादी का आयोजन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अस्पताल में भर्ती मरीज

Workers fall ill due to food poisoning in Pali: पाली में फूड पॉइजनिंग के चलते 18 मजदूर बीमार हो गए. एक बच्चे की मौत भी हो गई. मामला गुड़ा एंदला में एंदला गांव का है, जहां परसादी खाने से बीमार 18 लोगों को अलग-अलग स्थान में भर्ती कराया गया. कल (15 मई) दूल्हा-दुल्हन गांव के ही एक मंदिर में दर्शन करने आए थे. वहीं पर प्रसादी का आयोजन किया गया. इस दौरान परिजनों ने मनरेगा का काम कर रहे श्रमिकों में बची हुई प्रसादी बांट दी. कुछ श्रमिकों ने वहीं पर प्रसादी खाली तो कुछ ने अपने घर ले गए. इसके बाद रात में मजदूरों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आने लगी. 

अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत

कुल 18 मरीजों में से 15 साल के बच्चे की बांगड़ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 9 मरीजों का इसी अस्पताल में इलाज जारी है. साथ ही 2 बच्चों को जोधपुर के लिए रेफर किया गया है. कुछ लोगों का निजी अस्पताल में भी उपचार चल रहा है.

Advertisement

देर रात बिगड़ी तबीयत, श्रमिकों का इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक, प्रसाद खाने के बाद देर रात कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक गंभीर घायल महिला को आईसीयू में भर्ती किया गया. हादसे की सूचना के बाद सीओ (ग्रामीण) रतन देवासी समेत कई पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी जुटाई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 13 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता का गर्भपात करने से डॉक्टर का इनकार, खुद जज पहुंचे हॉस्पिटल तो नाबालिग को मिला न्याय

Advertisement

Topics mentioned in this article