पाली में नेशनल हाईवे-162 पर सांडिया गांव के पास एक स्विफ्ट कार ने बाइक सवार पति-पत्नी और उनके मासूम बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति-पुत्र घायल हो गए. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने नाकाबंदी कर कार को जब्त कर लिया है.
कार्यक्रम में जा रहा था परिवार
पाली जिले के सोजत सरहद हाईवे पर साण्डिया गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार पाटवा गांव निवासी अमराराम प्रजापत अपनी पत्नी शोभा प्रजापत और 10 वर्षीय बेटे पवन के साथ बाइक पर किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
पति और बेटा गंभीर रूप से घायल
इसी दौरान तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि 35 वर्षीय शोभा प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति अमराराम और पुत्र पवन गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने कार कब्जे में लिया
सूचना मिलते ही चंडावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है और मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है."
यह भी पढ़ें: राजस्थान के उदयपुर संभाग में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का नया अलर्ट