Rajasthan: कांस्टेबल की स्टेनोग्राफर पत्नी का शव पंखे पर लटका मिला, परिजन बोले- यह सुसाइड नहीं, मर्डर है

Crime News: मृतक की बहन ने आरोप लगाए कि पूजा को मारने के बाद उसे लटका दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pali Suicide Case: पाली की पुलिस लाइन में नियुक्त कांस्टेबल की स्टेनोग्राफर पत्नी पूजा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल बाजार से सब्जी खरीदने के लिए गया था, जब वापस लौटा तो पत्नी फंदे पर लटकी मिली. पति हरीश ने पुलिस को सूचना दी. औद्योगिक थाना पुलिस ओर थानाधिकारी जसवंत सिंह मौके पर पहुंचे. शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. मामले की संदिग्धता देखते हुए पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है. दोनों की शादी पिछले साल ही दिसंबर में हुई थी. आत्महत्या की सूचना ने मृतका के परिजनों को झकझौर दिया है. परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि यह सुसाइड केस हैं. साथ ही वह लड़के के परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

"मेरी बहन सुसाइड नहीं कर सकती"

मृतक की बहन ममता ने कहा कि पूजा पढ़ाई में टॉपर थी और साथ ही समझदार भी. वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती. इस मामले में हरीश के परिजनों पर संदेह करता हुए कहा कि पूजा को मारने के बाद उसे लटका दिया गया है. ममता की मांग है कि हरीश के परिवारवालों को गिरफ्तार किया जाए. परिजन गम में भी हैं और साथ ही उनके चेहरे पर हरीश के परिवार को लेकर गुस्सा भी.

Advertisement

इंस्टा पर हुई थी दोस्ती और फिर हो गया प्यार

2 अगस्त की रात पूजा के परिजन गंगानगर से पाली पहुंचे और मामला दर्ज करवाया. जानकारी के मुताबिक, इन दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. फिर दोनों ने शादी कर ली. लेकिन हरीश के परिजन इस बात के लिए राजी नहीं थे. आरोप है कि लड़के के घरवाले दहेज की भी मांग कर रहे थे.

Advertisement

इस वजह से गहराया संदेह

पुलिस के मुताबिक, मामला संदिग्ध इस वजह से भी लग रहा है क्योंकि कमरे की छत करीब 11 फीट से ज्यादा ऊंची है. कमरे में ना टेबल है और ना ही कुर्सी. सवाल यह भी उठ रहा है कि जब घटना के वक्त दरवाजा भी खुला था तो आखिर पूजा ने सुसाइड कैसे किया? पुलिस इन तमाम एंगल पर जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः उदयपुर के होटल में चल रही थी रेव पार्टी और देह व्‍यापार, पुल‍िस ने 11 लड़क‍ियों और 39 पुरुषों को पकड़ा