Crime Against Women: कलयुगी पिता ने शादीशुदा बेटी की गला रेतकर की हत्या, फिर पेट्रोल डालकर शव को जला दिया

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पत्नी और बच्चों से अनबन रहने के कारण पिछले 12 साल से पाली में अकेला रहता था, जबकि पत्नी और बच्चे गुजरात में रहते थे. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी का मानना था कि उसके परिवार में बड़ी बेटी मृतका निरमा के कारण अनबन रहती है, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाली:

जिले के सीरियारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कलयुगी पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी की कथित रूप से गला रेतकर हत्या करने के बाद उसका शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि आरोपी पिता ने मंगलवार दोपहर को बड़ी बेटी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या करने के बाद उसके शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

रिपोर्ट के मुताबिक वारदात सीरियारी थाना क्षेत्र के कादू गांव में हुआ. आरोपी पिता की शिनाख्त शिवलाल मेघवाल के रूप में हुई, जबकि 32 वर्षीय मृतका की पहचान निरमा के रूप में हुई है थानाधिकारी ने बताया कि छोटी बेटी द्वारा अपनी बड़ी बहन के बारे में पूछने पर आरोपी पिता फरार हो गया. 

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका का अधजला शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पत्नी और बच्चों से अनबन रहने के कारण पिछले 12 साल से पाली में अकेला रहता था, जबकि पत्नी और बच्चे गुजरात में रहते थे. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी का मानना था कि उसके परिवार में बड़ी बेटी मृतका निरमा के कारण अनबन रहती है, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी.

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका निरमा मंगलवार को किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए पाली के ईसाली गांव आयी थी और आरोपी पिता उसके और उसकी छोटी बहन को अपने बेटे के लिए लड़की देखने के लिए बाइक पर लेकर गया था. कलयुगी पिता ने छोटी बेटी को घटनास्थल से पहले उतार कर बड़ी बेटी निरमा को आगे लेकर गया और वारदात को अंजाम देकर लौट आया.

Advertisement
बड़ी बहन को आरोपी पिता के साथ नहीं देखकर छोटी बेटी को शक हुआ और जब उसने पिता के हाथ में खून देखा तो उसे किसी अनहोनी की आशंको हो गई और उसने हल्ला मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया.

थानाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि छोटी बहन की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अब आरोपी पिता की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-महिला के साथ रेप के बाद की थी पति की हत्या, दो आरोपियों को अदालत ने सुनाई उम्रक़ैद की सजा

Advertisement