विज्ञापन

मायके से नहीं आ रही थी पत्नी, नाराज युवक ने तलवार से हमलाकर ससुर को मार डाला

आशा पर हमला होते देख बीच-बचाव करने आई सास दुर्गा देवी पर आरोपी ने तलवार से कई वार किए. इसके बाद ससुर जगदीश जोशी ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, जिस पर राकेश ने उनके सिर पर तलवार से हमला कर दिया.

मायके से नहीं आ रही थी पत्नी, नाराज युवक ने तलवार से हमलाकर ससुर को मार डाला
नाराज युवक ने तलवार से हमलाकर ससुर को मार डाला

राजस्थान के पाली में दामाद ने तलवार से हमला करके अपने ससुर की जान ले ली. आरोपी की पत्नी बीते 4 महीने से मायके रह रही थी, जो वापस ससुराल नहीं जा रही थी. पत्नी ने आरोपी पर मारपीट और परेशान करने के लिए पुलिस में मामला दर्ज करवा रखा था. इसी बात की रंजिश को लेकर आरोपी ने ससुराल पहुंचकर पत्नी पर तलवार से हमला किया था. इस पर बीच बताव करने आए सास ससुर पर भी तलवार से वार कर दिया. इस दौरान तीनों घायल हो गए, जिनमें ससुर की 9 दिन बाद मौत हो गई. 

जैकेट में छिपा रखा था तलवार

जानकारी के अनुसार, पाली के रामदेव रोड स्थित महात्मा गांधी कॉलोनी में हुई यह घटना 26 दिसंबर की है. रेन मेड़ता सिटी निवासी और वर्तमान में जोधपुर में रह रहा आरोपी राकेश जोशी बाइक से अपने ससुराल पाली पहुंचा था. उसने जैकेट में तलवार छुपा रखी थी. घर में घुसते ही उसने सबसे पहले अपनी पत्नी आशा पर तलवार से हमला कर दिया. जान बचाने के लिए आशा घर से बाहर गली में भाग गई. 

आशा पर हमला होते देख बीच-बचाव करने आई सास दुर्गा देवी पर आरोपी ने तलवार से कई वार किए. इसके बाद ससुर जगदीश जोशी ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, जिस पर राकेश ने उनके सिर पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में जगदीश जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद तीनों घायलों को तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया. जगदीश जोशी की हालत नाजुक होने पर उन्हें जोधपुर रेफर किया गया, जहां वे आईसीयू में भर्ती थे.

8 साल पहले हुई थी शादी

इलाज के दौरान 3 जनवरी की देर रात उनकी मौत हो गई. पुलिस जांच में सामने आया कि जगदीश जोशी ने करीब 8 साल पहले अपनी बेटी आशा की शादी राकेश जोशी से की थी. राकेश जोधपुर में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. करीब 4 महीने से आशा अपने बच्चों के साथ पीहर में रह रही थी. आशा ने आरोप लगाया था कि राकेश शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और पैसे  के लिए भी परेशान करता था.

इसी को लेकर उसने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा था. इसी रंजिश में आरोपी ने तलवार लेकर ससुराल पहुंचकर जानलेवा हमला किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन अगले दिन पाली लौटने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच जारी है.

यह भी पढे़ं-

अजमेर: चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में युवक की मौत, दो हिस्से में हुआ शरीर; दोनों टांगें भी कटी

9 साल के बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला, जमीन पर गिरा तो सिर पकड़कर घसीटा; मासूम बुरी तरह घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close