Pali Road Accident: पाली में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आया परिवार, मां और 2 बच्चों ने तोड़ा दम

Rajasthan: पाली में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में मां, बेटा और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Pali News: राजस्थान के पाली में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इससे आसपास के लोग सहम गए. हादसा इतना भयानक है कि बाइक सवार दंपती कंटेनर की चपेट में आ गए. जिसमें एक महिला और उसके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया.यह हादसा जिले के नया गांव में 72 फीट बालाजी के पास हुआ.

कंटेनर की चपेट में आया परिवार

इलाके के लोगों ने जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना दी, पाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पास के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आज सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा. साथ ही हादसे में घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है.

मां और दो बच्चों की सड़क पर मौत

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए थानाधिकारी ने बताया कि बाइक सवार परिवार  जागरण में जा रहे थे. इनकी पहचान  नया गांव स्थित जगदंबा कॉलोनी निवासी हेमाराम (30)पत्नी संतोष (25), पुत्र कमलेश (8) और पुत्री ललिता (5) के रूप में हुई है, ये सभी रविवार रात बाइक से जाडन गांव एक जागरण में शामिल होने जा रहे थे. 

ओवरब्रिज पर चढ़ते समय ट्रेलर ने मारी टक्कर

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात 72 फीट बालाजी मंदिर के निकट ओवरब्रिज पर चढ़ते समय ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.  हादसे में पत्नी संतोष, पुत्र कमलेश और पुत्री ललिता की मौत हो गई।.जबकि पति हेमाराम घायल हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में गायब होने लगी है सर्दी, दिखने लगा है गर्मी का असर, पढ़ें अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Topics mentioned in this article