Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. खांडी गांव में पारिवारिक विवाद इतना बढ़ा कि एक जीजा ने अपने ही साले पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि वारदात से कुछ देर पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी. इस खूनी संघर्ष के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोच लिया है.
पत्नी को लेने आया था ससुराल, बीच-बचाव पड़ा भारी
जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रकाश सरगरा अपनी पत्नी लक्ष्मी को लेने ससुराल खांडी आया हुआ था. घर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई. झगड़ा बढ़ता देख साला कैलाश बीच-बचाव करने पहुंचा. इसी दौरान गुस्से में पागल हुए प्रकाश ने चाकू निकाला और कैलाश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमला इतना भयानक था कि कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई.
वारदात के बाद खुद अस्पताल लेकर पहुंचा आरोपी!
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी खुद ही कैलाश को रोहट अस्पताल लेकर पहुंचा, ताकि उसे बचाया जा सके. हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पदमपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. शव को रोहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है.
ये भी पढ़ें:- ड्राइवर भर्ती का रिजल्ट जारी, जनरल कैटेगरी की कटऑफ ने चौंकाया; नए साल में बेरोजगारों की खुली किस्मत!
LIVE TV