Rajasthan News: पाली में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में शहीद हुए उपनिरीक्षक चंपालाल कुमावत का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा में शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे रास्ते में “चंपालाल अमर रहें”, “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठी. पाली पंचायत समिति के सामने स्थित हिंदू सेवा मंडल श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनकी बेटी रिंकू और बेटे भवानी ने आंखों में आंसू लिए मुखाग्नि दी. इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीन राउंड हवाई फायर कर सलामी दी.
अंतिम संस्कार में पहुंचे मंत्री जोगाराम कुमावत
अंतिम संस्कार में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, एसपी आदर्श सिद्धू, एएसपी विपिन कुमार शर्मा, भाजपा महामंत्री नारायण कुमावत, कोटा ग्राम रतनाराम देवासी सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे. सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया.
बेटी की सगाई की चल रही थी तैयारियां
घर में जहां बेटी रिंकू की सगाई की तैयारियां चल रही थीं, वहीं अचानक हुए हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया. रिंकू की सगाई 4-5 नवंबर को तय थी और परिवार भजन संध्या के आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ था. जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर को उपनिरीक्षक चंपालाल कुमावत गुंदोज चौकी के निकट ड्यूटी पर थे.
इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें तुरंत पाली बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बचाने के प्रयासों के बावजूद उन्हें मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस घटना से पाली पुलिस विभाग और पूरा शहर शोक में डूब गया.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: जोधपुर में 3 साल की मासूम से हैवानियत, हालत गंभीर; कुरकुरे का लालच देकर किया रेप