Rajasthan News: राजस्थान का पाली जिला आज देश की हाई-प्रोफाइल राजनीतिक और व्यावसायिक हस्तियों के जमावड़े का गवाह बन रहा है. सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर की पोती कोमल आज, 22 नवंबर शनिवार को, शुभ मुहूर्त में मानित के साथ वैवाहिक बंधन में बंधेंगी. यह दो दिवसीय (21 और 22 नवंबर) भव्य कार्यक्रम पाली जिले के रणकपुर रोड स्थित लालबाग होटल में आयोजित किया जा रहा है.
5 अस्थाई हेलीपैड बनाए गए
इस हाई-प्रोफाइल शादी समारोह में शिरकत करने के लिए देश के कई वीआईपी पाली पहुंच रहे हैं. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए, रणकपुर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और 5 अस्थायी हेलीपैड बनाए गए हैं. आज (22 नवंबर) विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए देश के कई बड़े नेता पाली पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन आज विशेष विमान से जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे, जहां केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और एयरफोर्स स्टेशन कमांडर ने उनका स्वागत किया. जोधपुर से वह हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे रणकपुर विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
Photo Credit: NDTV Reporter
गृह मंत्री-रक्षा मंत्री के आने की चर्चा
शाम तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मिजोरम के राज्यपाल विजय कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ के कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहिब और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी चर्चा है. इस शादी समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होने वाले हैं. इससे पहले, 21 नवंबर को छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप और राजस्थान के पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा व कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी विवाह समारोह में शामिल हुए थे.
Photo Credit: NDTV Reporter
रणकपुर रोड पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम
दो दिनों तक चलने वाले इस विवाह समारोह में इतने बड़े पैमाने पर वीआईपी मूवमेंट रहने के चलते, जिला कलेक्टर एलन मंत्री और एसपी आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में जुटा हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां व्यापक प्रबंध किए गए हैं. राज्यपाल ओम माथुर के परिवार के साथ-साथ कई बड़े भाजपा नेता भी मेहमानों के स्वागत और व्यवस्था संभालने में सहयोग कर रहे हैं. दिल्ली, सिक्किम और राजस्थान सहित देश भर से कई अन्य पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन भी इस समारोह का हिस्सा बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- रणवीर सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को सिखाया बॉलीवुड डांस, उदयपुर की शाही शादी में 'झुमका' पर लगाए ठुमके
यह VIDEO भी देखें