Panther Died in Sirohi: कुएं में गिरने से नर पैंथर की मौत, कुएं में तैरता मिला शव

कुएं में पैंथर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के तुरंत बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद मृतक पैंथर के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. वन विभाग की टीम ने खाट को रस्सी से बांधकर कुएं में डाला और मृत पैंथर के शव को बाहर निकाल लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सिरोही:

राज्य के वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन गाहे-बगाहे ऐसे दुखद सूचना आती रहती है, जहां इन वन्य जीवों की गाहे-बगाहे जान चली जाती है. ऐसे ही घटना जिले के माउंट आबू में गुरुवार को देलवाडा क्षेत्र में हुई. क्षेत्र में गुरुवार को कुएं में गिरने से एक पैंथर की मौत हो गई.

नर पैंथर कोकुएं से बाहर निकालती वन विभाग की टीम

कुएं में पैंथर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के तुरंत बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद मृतक पैंथर के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. वन विभाग की टीम ने खाट को रस्सी से बांधकर कुएं में डाला और मृत पैंथर के शव को बाहर निकाल लिया.

वन विभाग के डीएफओ विजयपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के फ़ौरन बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां कुएं में पैंथर का शव तैरते हुए मिला.

रिपोर्ट के मुताबिक मृत पैंथर के शव को टैंक में रखा गया है. वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में ही मृत पैंथर का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद ही पैंथर का अंतिम संस्कार कराया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि यह पैंथर नर था. लेकिन उसकी उम्र का अभी कुछ पता नहीं चल सका है. साथ ही, पैंथर्स के मूवमेंट के वीडियो भी सामने आए हैं.

इसे भी पढ़े:- चट्टान पर एकसाथ खेलते दिखे दो अलग-अलग रंग के तेंदुए के बच्चे, फोटो देख कहेंगे So Cute

Advertisement