Panther Killed Monkey News: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर के नीम चौकी क्षेत्र में करंट लगने से एक पैंथर की मौत हो गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग की राजबाग नाका वन चौकी ले गई, जहां रणथंभौर से आई पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम द्वारा पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद पैंथर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
करंट लगने के बाद भी जबड़े में फंसा रहा पैंथर
जानकारी के अनुसार, आज (मंगलवार) तड़के एक मादा पैंथर ने एक बंदर को अपना शिकार बनाने के लिए उसका पीछा किया. वह रणथंभौर के जंगलों से निकलकर शहर के नीम चौकी इलाके में पहुंच गई. जहां उसने देखा कि बंदर इलाके में बने एक घर की छत पर चढ़ गया है. वह भी उसे खाने के लिए वहां पहुंच गई. मौका पाकर उसने बंदर को अपने मुंह में पकड़ लिया, लेकिन तभी वह घर की छत से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई. जिस समय मादा पैंथर को करंट लगा, उस समय बंदर उसके मुंह में था, ऐसे में दोनों ही करंट से झुलस गए और दोनों की मौत हो गई.
दोनों जानवरों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया
Photo Credit: NDTV
पैंथर और बंदर दोनों का एक साथ किया अंतिम संस्कार
पैंथर की मौत के बाद भी मृत बंदर उसके दांतों में फंसा रहा. जिसे मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमॉर्टम के दौरान अलग किया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मादा पैंथर और बंदर के शवों का राजबाग नाका वन चौकी पर अंतिम संस्कार कर दिया. इस दौरान रणथंभौर के वन अधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: गहलोत ने किया CM भजनलाल का समर्थन, बोले- पूरे 5 साल राज करो, पंडित जी हमको सूट करते हैं