RPSC सदस्य संगीता आर्य का इस्तीफा, पेपर लीक मामले में एसीबी कर चुकी है पूछताछ

EO भर्ती में पेपर लीक जुड़े मामले में 10 नवंबर को एसीबी ने पूछताछ भी की थी. उन्होंने इंटरव्यू में व्यस्त होने का कारण देकर 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सदस्य संगीता आर्य ने इस्तीफा दिया है. उनका कार्यकाल अक्टूबर 2026 तक का था. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक मामले में उनसे पूछताछ भी की जा चुकी है. EO भर्ती में पेपर लीक जुड़े मामले में 10 नवंबर को एसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया था. इसके बाद उन्होंने इंटरव्यू में व्यस्त होने का कारण देकर 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा था. उनके पति निरंजन आर्य राजस्थान सरकार में मुख्य सचिव रहे हैं.

ACB भी कर चुकी है सर्च अभियान

पिछले साल संगीता आर्य के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने भी सर्च अभियान चलाया था. हालांकि यह किस मामले में हुई थी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. टीम ने करीब 2 घंटे तक विभिन्न पत्रावलियों को लेकर पूछताछ की थी.  

मंजू शर्मा भी दे चुकी हैं इस्तीफा

संगीता आर्य खुद इससे पहले सोजत विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है. हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा भी सितम्बर में इस्तीफा दे चुकी है. उनके इस्तीफे को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान धर्म परिवर्तन कानून पर SC का नोटिस, 9 राज्यों के एंटी-कन्वर्जन लॉ पर अब एक साथ होगी सुनवाई

Advertisement