Paper Leak: वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा भी हुआ था लीक, परीक्षा के 2 घंटे पहले ही रटा दिए थे सारे जवाब

Paper Leaked: नवंबर 2022 में वनरक्षक भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक हुआ था. बांसवाड़ा में करीब 11-12 अभ्यर्थियों को परीक्षा से करीब 2 घंटे पहले पेपर बता दिया था. उनक जवाब रटवाया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Paper Leaked: गहलोत सरकार में हुई वन रक्षक भर्ती में भी पेपर लीक हुआ था. राज तालाब थाने में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. एनडीटीवी ने भी 2 दिन पहले ही पेपर लिक होने की आशंका जताई थी.  गिरफ्तार प्रवीण मालवीय ने पूरा राज खोल दिया है.  प्रतापगढ़ का रहने वाले प्रवीण को पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड से गिरफ्तार किया था. 

अभ्यर्थियों से 8-8 लाख रुपए में हुआ था सौदा  

प्रवीण मालवीय ने बताया कि दलाल सकन खड़िया और एक अन्य दलाल के माध्यम से अभ्यर्थियों से बात की थी. 8-8 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था. सकन खड़िया ग्राम विकास अधिकारी है. हरीश उर्फ हीराराम पेपर लेकर आया, जो बाड़मेर के गुड़ा मालानी अरटवाव के रहने वाला है. उसके साथ अभिमन्यु सिंह चौहान भी था. अभिमन्यू डूंगरपुर के चिखली का रहने वाला है. 

11-12 अभ्यर्थियों को परीक्षा के 2 घंटे पहले जवाब रटवाया   

सभी परीक्षार्थियों से बात हुई. उसके बाद घर पर बुलाया. 13 नवंबर को सुबह दलाल सकन खड़िया ने परीक्षा से 2 घंटे पहले पेपर बताया. सभी को जवाब रटा दिए. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि एक दलाल ने बांसवाड़ा के 11 - 12 अभ्यर्थियों को परीक्षा से करीब 2 घंटे पहले पेपर बता दिया था. उनका जवाब रटवाया गया था.

बांसवाड़ा के अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा दी थी  

इन लोगों ने बांसवाड़ा के अलग-अलग केन्द्रों पर परीक्षा दी थी, इनमें वन विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता अभी तक सामने नहीं आई है. मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है, उसके पकड़ में आने के बाद ही जानकारी प्राप्त होगी कि उसके पास पेपर कहां से आया था. 

Advertisement

इन परीक्षाओं में हो चुकी गड़बड़ी 

शिक्षक भर्ती 2014, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2014, एलडीसी भर्ती परीक्षा 2014 और 2016, एफसीआई वॉमैन भर्ती परीक्षा 2017, पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा 2017, एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018, जेल भर्ती परीक्षा 2018, द्वितीय ग्रेड परीक्षा 2018, उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021, आयुर्वेदिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2021, द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022, राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में पेपर लीक, नकल और डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले आए हैं.