"कांग्रेस के एक गुट के खिलाफ दूसरे गुट का प्रदर्शन", हरीश चौधरी समेत कई नेताओं का धरना, बीजेपी ने कसा तंज

बाड़मेर में युवाओं के प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी के बाद सियासत गरमा गई है. मामले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धरने में हरीश चौधरी, हेमाराम चौधरी और उम्मेदाराम बेनीवाल समेत कई कांग्रेस नेता पहुंचे.

Barmer youth protest: बाड़मेर में पेपर लीक और ओएमआर शीट घोटाले में जांच की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन जारी है. इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर भी तेज हो गया है. कांग्रेसी नेताओं ने पूछा कि कि बीजेपी सरकार बड़े मगरमच्छों का हाथ होने की बात कहती थी, तो अब उन्हें क्यों नहीं पकड़ती? जबकि बीजेपी नेताओं ने इसे कांग्रेस की अंदरूनी कलह बताया है. भाजपा का कहना है कि युवाओं की आड़ में कांग्रेस का एक गुट दूसरे गुट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है और ये आपस में ही लड़ कर खत्म हो जाएंगे.

युवा बोले- सभी पार्टियों ने आश्वासन दिया था

बेरोजगार युवाओं का कहना है, "धरना प्रदर्शन से पहले हमने सभी राजनीतिक दलों से मुलाकात का समस्या जाहिर की थी. सभी ने आश्वासन दिया था कि हम इस मामले को सरकार तक पहुचाएंगे." कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि युवाओं के वोट से सत्ता में आई भाजपा सरकार के नेता अब युवाओं के साथ खड़े होने से ही डर रहे हैं. उन्होंने सवाल पूछा कि अब सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? 

बीजेपी ने किया पलटवार 

बीजेपी ने सियासी पलटवार करते हुए कहा कि यह घोटाला साल 2018 में कांग्रेस सरकार के समय का है और भाजपा की सरकार जांच करवा रही है. राज्य की जांच एजेंसी सक्षम है, इसलिए सीबीआई को जांच देने की आवश्यकता नहीं है. 

बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि युवाओं के साथ इस प्रदर्शन में कांग्रेस का सिर्फ एक गुट शामिल था, जो दूसरे गुट के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उतरा था. यह इनका आपसी टकराव है. कांग्रेस की आपसी लड़ाई में कांग्रेस का पतन हो रहा है और वह रसातल में जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः विधायक ऋतु बनावत ने CBI जांच का नारा ल‍िखी साड़ी पहनीं, व‍िरोध जताते हुए व‍िधनासभा पहुंचीं