ऑस्ट्रेलिया में धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, सर्व ब्राह्मण महासभा ने किया आयोजन

Sarva Brahmin Mahasabha: इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने ऑनलाइन संबोधित किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सर्व ब्राह्मण महासभा एसोसिएशन की ओर से आयोजन

Parashurama Jayanti 2025: ऑस्ट्रेलिया में धूमधाम और श्रद्धा के साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया. सर्व ब्राह्मण महासभा एसोसिएशन की ओर से मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में भव्य आयोजन हुआ. बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया में बसे प्रवासी भारतीयों एवं ब्राह्मण समाज के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया. इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने ऑनलाइन संबोधित किया. उन्होंने कहा, "भगवान परशुराम मातृ और पितृ भक्ति के सर्वोच्च प्रतीक हैं. तप, बल और शौर्य के माध्यम से अत्याचारियों का नाश कर समाज में धर्म की स्थापना की. भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार हैं, जिनके जीवन से आज भी हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए."

मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है परशुराम- महासभा

कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा ऑस्ट्रेलिया इकाई के अध्यक्ष रवि शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम न केवल ब्राह्मण समाज के पूज्य हैं, बल्कि वे सम्पूर्ण मानवता के लिए श्रद्धा और प्रेरणा के स्रोत हैं. कार्यक्रम में न केवल ब्राह्मण समाज, बल्कि विभिन्न समुदायों से जुड़े हुए अनेक प्रवासी भारतीयों ने भी सहभागिता निभाई. 

Advertisement

भगवान परशुराम के आदर्शों का पालन करने का लिया संकल्प

पूरे आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और यज्ञ का आयोजन हुआ. इस दौरान सभी सदस्यों को भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष आशीर्वाद स्वरूप प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र भी भेंट किए गए. सभी ने मिलकर भगवान परशुराम के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम को रवि शर्मा, अमित शर्मा ,राज शर्मा, रचित चतुर्वदी,रश्मि शर्मा और ऋतु शर्मा ने भी संबोधित किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः श्रीसांवलिया सेठ के दरबार में भक्तों ने बरसाया धन, पहले दिन दानपात्र से निकले रिकॉर्ड तोड़ 10 करोड़!

Advertisement