यात्री कृपया ध्यान दें! भोपाल, हैदराबाद, हिसार जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के रामगंजमंडी-भोपाल के मध्य नयी ब्रोडगेज रेल लाइन कार्य के कारण संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य जारी है. रेल लाइन कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्रैन रूट चेंज होने के कारण प्रभावित यात्रीगण.
AJMER:

Rajasthan Railway Route news: पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मण्डल पर रामगंज मंडी-भोपाल रेलखण्ड के मध्य स्थित संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन-इण्टलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य हेतु रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी:-

Advertisement

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को रद्द रहेगी.
2.    गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा दिनांक 29.12.23 को रद्द रहेगी.
3.    गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा दिनांक 27.12.23, 01.01.24 व 03.01.24 को रद्द रहेगी.
4.    गाडी संख्या 12719, जयपुर- हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 29.12.23, 03.01.24 व 05.01.24 को रद्द रहेगी.
5.    गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेलसेवा दिनांक 30.12.23 को रद्द रहेगी.
6.    गाडी संख्या 17019, हिसार- हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 02.01.24 को रद्द रहेगी.
7.    गाडी संख्या 20973, फिरोजपुर कैंट-मंडपम रेलसेवा दिनांक 30.12.23 को रद्द रहेगी.
8.    गाडी संख्या 20974, मंडपम-फिरोजपुर कैंट रेलसेवा दिनांक 0201.24 को रद्द रहेगी.
9.    गाडी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 28.12.23 व 04.01.24 को रद्द रहेगी.
10.    गाडी संख्या 22176, जयपुर- नागपुर रेलसेवा दिनांक 29.12.23 व 05.01.24 को रद्द रहेगी.
11.    गाडी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा दिनांक 29.12.23 को रद्द रहेगी.
12.    गाडी संख्या 07116, जयपुर- हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 31.12.23 को रद्द रहेगी.
13.    गाडी संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर षिर्डी रेलसेवा दिनांक 30.12.23 को रद्द रहेगी.
14.    गाडी संख्या 04716, साईनगर षिर्डी- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 31.12.23 को रद्द रहेगी.
15.    गाडी संख्या 09715, हिसार-तिरूपति रेलसेवा दिनांक 30.12.23 को रद्द रहेगी.
16.    गाडी संख्या 09716, तिरूपति- हिसार रेलसेवा दिनांक 02.01.24 को रद्द रहेगी.

Advertisement

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा जो दिनांक 29.12.23 से 04.01.24 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा उज्जैन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा उज्जैन-भोपाल स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

Advertisement

2. गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा दिनांक 30.12.23 से 05.01.24 तक भोपाल के स्थान पर उज्जैन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भोपाल-उज्जैन स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 19713, जयपुर-कर्नूलु सिटी रेलसेवा दिनांक 30.12.23 को जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग सवाईमाधोपुर-कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-सोगरिया-बीना-भोपाल होकर संचालित होगी.

2. गाडी संख्या 19714, कर्नूलु सिटी-जयपुर रेलसेवा दिनांक 01.01.24 को कर्नूलु सिटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-संत हिरदारामनगर -नागदा-कोटा- सवाईमाधोपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भोपाल-बीना- सोगरिया-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी.