Kota News: कोटा में पटना के छात्र की संदिग्ध हाल में मौत, मां के साथ रहकर JEE की कर रहा था तैयारी

मृतक छात्रा के चाचा ने बताया कि छात्र अथर्व रंजन के पिता अभिषेक दुबई में जॉब करते हैं. पढ़ाई में भी अथर्व रंजन ठीक-ठाक था. ऐसी कोई डिप्रेशन वाली बात कभी सामने नहीं आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा में पटना के छात्र की संदिग्ध हाल में मौत

Kota News: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट की संदिग्ध मौत मामले में आज परिजनों द्वारा मृतक छात्र के शव पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. दरअसल कोटा के जवाहर नगर इलाके ने तलवंडी में रहकर कोचिंग कर रहे बिहार पटना निवासी छात्र अधर्व रंजन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. छात्र अपनी मां के साथ रह रहा था. उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी, इसके बाद परिजन उसकी निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया था. 

मां के साथ रहकर कर रहा था तैयारी

छात्र के अन्य परिजन आज कोटा पहुंचे. मृतक छात्र के चाचा संजय ने बताया कि उनका भतीजा अपनी मम्मी के साथ कोटा में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था. वह रात को खाना खाकर सोया था. इसके बाद जब वह सुबह नहीं उठा तो मां के जगाने पर नहीं उठने पर उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसेल डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर राजू लाल ने बताया कि छात्र के परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाह रहे थे.

ऐसे में परिवार की मर्जी के अनुसार, शव परिजनों को सौंप दिया गया है. छात्र की मौत का कारण फिलहाल शुरुआती तौर पर साइलेंट अटैक माना जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छात्र 2 साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा जेईई  की तैयारी कर रहा था. छात्र को मस्तिष्क संबंधी कोई बीमारी भी थी. इसके बारे में भी परिवार जिन्होंने बताया है. फिलहाल इस मामले में अन्यपहलुओं पर भी जांच की जा रही है. 

मृतक छात्र के पिता दुबई में करते हैं नौकरी

मृतक छात्रा के चाचा ने बताया कि छात्र अथर्व रंजन के पिता अभिषेक दुबई में जॉब करते हैं. 2 साल से वह कोटा में अपनी मां के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पढ़ाई में भी अथर्व रंजन ठीक-ठाक था. ऐसी कोई डिप्रेशन वाली बात कभी सामने नहीं आई. अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद परिवार के सभी लोग सदमे में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

कोटा के छात्र भावेश ने क्यों की सुसाइड, पापा ने कहा- 10वीं के छात्र के पास 20 से ज्यादा मेडल, स्कूल बोला- शरारती था