Patwari Exam 2025: लड़कियों के दुपट्टे उतरवाए, प्रवेश के लिए दीवार फांद गया अभ्यर्थी, देरी से पहुंचा कैंडिडेट तो एंट्री नहीं

Rajasthan: ड्रेस कोड के नियम और निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने के चलते कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Patwari exam: राजस्‍थान में आज पटवारी परीक्षा के दौरान कड़े इंतजाम नजर आए. कुल 1030 केंद्रों पर 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. अभ्यर्थियों की संख्या (1 लाख 34 हजार) जयपुर में सबसे ज्यादा है. ड्रेस कोड के नियम और निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने के चलते कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ा. उदयपुर में तो अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां दीवार कूदकर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में घुस गए. उदयपुर में 39 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं. परीक्षा के लिए उदयपुर में कुल 11 हजार 808 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसमें 10 किमी से भी ज्यादा दूरी के तीन केन्द्र हैं, जिनमें देबारी, एकलिंगपुरा और बड़गांव हैं.

केंद्र के बाहर आवाज लगाते रहे सुरक्षाकर्मी

उदयपुर शहर के परीक्षा केंद्र की तस्वीर सामने आई, जब कैंडिडेट्स दरवाजा फांद कर अंदर गए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस बाहर निकाल दिया. जबकि निर्धारित समय से ठीक 5 मिनट पहले 7:55 बजे परीक्षा केन्द्रों पर कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों को आवाज देकर समय कम होने की जानकारी भी दी थी.

Advertisement

परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए दौड़ लगाती युवती

एंट्री के लिए अभ्यर्थी ने लगाई दौड़

अजमेर में भी गेट बंद होने के बाद अभ्यर्थी एंट्री के लिए मशक्कत करते नजर आए. देरी से एग्जाम सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थी ने सुरक्षाकर्मी से रिक्वेस्ट भी की, हालांकि नियम के चलते एंट्री नहीं मिली. वहीं, निर्धारित समय 8 बजे से कुछ ही मिनटों पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने दौड़ भी लगाई. कुछ इसमें सफल हुए तो कुछ गेट बंद होने के बाद प्रवेश से वंचित रह गए.

Advertisement

चाबियां- दुपट्टे केंद्र के बाहर लटके

बांसवाड़ा में पटवारी परीक्षा के दौरान, सुरक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की चेकिंग, चाबियां और दुपट्टे उतरवाकर केन्द्र के बाहर रखवाए. जबकि कोटपूतली में सेंटर पर देरी से पहुंचने के चलते सुरक्षाकर्मियों ने एक अभ्यर्थी को पहले धक्का दे कर निकाला और फिर कैंडिडेट के काफी अनुरोध के बाद एंट्री दे दी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्‍थान में 1030 परीक्षा केंद्रों पर होगी पटवारी परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Topics mentioned in this article