रजवाडे़ की तरह खाट पर लेटा पटवारी, लोगों को जमीन पर बैठाया; पैसा लेने का वीड‍ियो वायरल

वायरल वीड‍ियो में पटवारी पैसा लेते द‍िखाई दे रहा है. लोगों के हाथ में ढेर सारे कागजात और पैसे हैं, ज‍िसे पटवारी ले रहा है. अब उसने सफाई दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटवारी खाट पर लेटा हुआ है और लोग जमीन पर बैठे हैं. (वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)

जोधपुर में पैसे लेने का वीड‍ियो पटवारी का वायरल हुआ तो एसडीएम ने नोट‍िस जारी करके जवाब मांग ल‍िया है. वीड‍ियो को जांच के ल‍िए भेजा गया है. र‍िपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हलांक‍ि, पटवारी ने सफाई देते हुए बताया कि वीडियो दो साल पुराना है. गौशाला की चहारदीवारी  के ल‍िए ग्रामीणों से चंदा लेने की बात बताया. मामले की जांच की जा रही है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल   

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शुक्रवार को तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बनियान पहने एक व्यक्ति चारपाई पर सोता हुआ नजर आ रहा है. जबकि, पास बैठे कुछ लोग पेपर लेकर पैसा इकट्ठा करते दिखाई दे रहे हैं, और पैसा इकट्ठा करने के बाद चारपाई पर लेटे हुए व्यक्ति को देते हुए दिखाई भी दे रहे हैं. यह वीडियो जोधपुर जिले के चोमू पंचायत समिति का बताया जा रहा है.

एसडीएम ने जारी किया नोटिस  

बताया जा रहा है वीडियो में चारपाई पर लेटा हुआ व्यक्ति प्रहलादपुर का पटवारी दिनेश कुमार है. एक कमरे में 8-10 लोग बैठे रुपया इकट्ठा कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर उपखंड अधिकारी (SDM) भवानी सिंह चारण ने मामले को गंभीरता से लिया है, और पटवारी दिनेश कुमार को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. SDM ने बताया की वायरल वीडियो की सत्यता और परिस्थितियों को लेकर पटवारी से जवाब तलब किया गया है, और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

पटवारी ने बताया- 2 साल पुराना है वीडियो 

पटवारी दिनेश कुमार ने सफाई दी है क‍ि वीडियो 2 साल पुराना है. ग्राम पंचायत प्रहलादपुर स्थित गौशाला की चहारदीवारी निर्माण और रजिस्ट्रेशन के लिए ग्रामीणों द्वारा चंदा एकत्रित किया गया था, और चंदे की राशि गोवंश संरक्षण एवं गौशाला विकास के उद्देश्य से ली गई थी. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है.

वायरल वीडियो के मामले में जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है, और नोटिस जारी किया है. 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रेम बाईसा की मौत के बाद आश्रम में एंट्री बैन, वायर‍िंग के बाद भी क्‍यों नहीं लगे CCTV?