Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संगठन के भीतर व्यक्तिवाद बनाम दलगत विचारधारा की बहस पर बड़ा बयान दिया है. पीसीसी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिस दिन व्यक्तिगत नारे की बजाय कांग्रेस के नारे लगने शुरू हो जाएंगे, उस दिन कांग्रेस को कोई नहीं रोक सकता.
डोटासरा का यह बयान ऐसे समय आया है जब पार्टी राज्य स्तर पर आगामी पंचायत और निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इसे पार्टी में नेताओं के नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं को नसीहत जरूर दी है.
यूजर ने किया कमेंट
गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर कमेंट कर रहे हैं. यूजर @VirajSharma123 ने लिखा, "ये खुद सारे दिन कांग्रेस की जगह गांधी परिवार की जय लगाते रहते हैं." दूसरे यूजर @LallaLallaLori1 ने लिखा, "सही कहा, लेकिन पहले कांग्रेस को ये तय करना होगा कि नारा किसका लगेगा. पार्टी का या नेताओं का, वरना नारे गूंजेंगे और सत्ता हाथ से निकल जाएगी."
"गहलोत साहब को बढ़िया जवाब दिया"
यूजर @pankaj777916 ने लिखा, "नारे तब तक असर नहीं करते जब तक जनता उन्हें खुद अपनाए. कांग्रेस को अब जनता के दिलों में जगह बनानी है , माइक पर नहीं." यूजर @AshokKumar478 ने लिखा, "गहलोत साहब को बढ़िया जवाब दिया अध्यक्ष जी ने." यूजर @AkeshParth57154 ने लिखा, "सो पर्सेंट सहमत हूं कांग्रेस पार्टी के सीधे दिन आ जाएंगे."
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बढ़ा रोडवेज बस का किराया, जानें किस बस में कितना बढ़ा प्रति किलोमीटर किराया