विज्ञापन
Story ProgressBack

पेंशनर्स लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया ताकत, कहा- पेंशनर्स समाज कर लें अपना नया भवन तैयार

लोकसबाह स्पीकर बिरला ने कहा कि पेंशनर्स आज भी कर्तव्य पथ पर समर्पण से चल रहे हैं. समाज के प्रति उनका योगदान अतुलनीय है.

Read Time: 3 min
पेंशनर्स लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया ताकत, कहा- पेंशनर्स समाज कर लें अपना नया भवन तैयार

Rajasthan Pensioners Annual Celebration: आजादी के बाद जब संसाधनों का अभाव था तब निष्ठा के साथ राजकीय सेवा करते हुए आज के पेंशनर्स ने देश की प्रगति का आधार तैयार किया. अब सेवानिवृत्त होने के बाद भी वे कर्तव्य पथ पर समर्पण के साथ बढ़ रहे हैं. उनके अनुभव और ज्ञान का लाभ समाज को निरंतर मिल रहा है. समाज इन पेंशनर्स का जितना सम्मान करे, उतना कम है. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने यह बात राजस्थान पेंशनर्स समाज कोटा के वार्षिक उत्सव में कही.

महावीर नगर स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिरला ने कहा कि पेंशनर्स के परिश्रम के कारण ही आज दुनिया उभरते भारत की ताकत और बदलते राजस्थान की तस्वीर देख रही है. इन पेंशनर्स ने अपना कर्तव्य तो पूरा किया ही साथ में समय-समय पर संवेदना के साथ जरूरतमंद परिवारों की सहायता कर मानवता के प्रति अपना धर्म भी निभाया. उनकी यह सेवा भावना हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है.

speakar om birla news

'पेंशनर्स समाज' कोटा के वार्षिक उत्सव में पेंशनर्स को सम्मानित करते स्पीकर ओम बिरला 

पेंशनर्स का समाज के प्रति समर्पण

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स की ऊर्जा और उत्साह तथा समाज के प्रति समर्पण के हम सभी ऋणी हैं. वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. यदि हम उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ते रहें तो सफल जीवन का मार्ग प्रशस्त होगा. इससे पूर्व पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता ने कहा कि स्पीकर बिरला के प्रयासों से ही पेंशनर्स की 80 प्रतिशत मांगे पूरी हुई हैं. उनका और पेंशनर्स का अटूट रिश्ता है.

नए पेंशनर्स भवन में करें आमजन की मदद

स्पीकर बिरला ने कहा कि पेंशनर्स समाज अपना नया भवन तैयार करें. इसके लिए जो भी मदद चाहिए वह दिलवाएंगे. नए भवन में पेंशनर्स विभागवार हेल्पलाइन प्रारंभ करें. जिस भी व्यक्ति को मदद या मार्गदर्शन की आवश्यकता हो वे पेंशनर्स भवन आए और उसको मदद मिल जाएगी.

शतायु प्रभुलाल शर्मा का किया सम्मान

कार्यक्रम के दौरान स्पीकर बिरला और विधायक शर्मा ने पेंशनर्स को सम्मानित भी किया. इनमें शतायु प्राप्त कर चुके प्रभुलाल शर्मा भी सम्मिलित थे. उनकी आयु को देखते हुए स्पीकर बिरला और विधायक शर्मा मंच से नीचे आए और सम्मान किया.

speakar om birla news

स्पीकर बिरला और विधायक शर्मा प्रभुलाल शर्मा को सम्मानित करने मंच से नीचे आए.

तहसील स्तर पर बनाएं समितियां

स्पीकर बिरला ने पेंशनर्स का आह्वान किया कि वे तहसील स्तर पर समितियां गठित करें. यह समिति क्षेत्र की आवश्यकताओं और समस्याओं पर चिंतन कर सुझाव दें. इसके अतिरिक्त वे क्षेत्र के आकांक्षी गांवों को भी चिन्हित कर उनके बारे में बताएं ताकि उनको भी विकास की धारा से जोड़ा जा सके.

इसे भी पढ़े: कार सेवक अविनाश की मौत पर मां को है गर्व, कहा- 'अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा न्योता का इंतजार है'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close