जयपुर के लोग 120 दिन में खा गए 72 लाख किलो आम, रोज 60,000 किलो की खपत

केसर सफेदा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला आम रहा. कुल 17,40,000 किलो की बिक्री दर्ज की गई, यानी रोज़ाना लगभग 14,500 किलो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर के लोग 120 दिन में खा गए 72 लाख किलो आम खा गए. (आईएनएस)

Rajasthan: आम के दीवानों के लिए इस बार का सीजन बेहद खास रहा. राजधानी जयपुर ने प्रदेश के बाकी जिलों को पीछे छोड़ते हुए आम की खपत में पहला स्थान हासिल किया है. आंकड़ों के अनुसार सीजन के 120 दिनों में जयपुरवासियों ने कुल 72,20,000 किलो आम खाए. यानी हर दिन औसतन 60,166 किलो आम की खपत हुई. आमों की बात करें तो दशहरी किस्म ने जून के महीने में सबका दिल जीत लिया.

अल्फांसो की जबरदस्त डिमांड 

अकेले जून में रोजाना 31,166 किलो दशहरी आम बिके. सीजन में कुल बिक्री 11,15,000 किलो रही. यह किस्म जल्दी बाजार में आती है और स्वाद के चलते सबसे अधिक पसंद की जाती है. पुस और केसर भी पीछे नहीं है. हापुस (अल्फांसो) सबसे महंगा आम होने के बावजूद इसकी भी ज़बरदस्त मांग रही. सीजन में कुल 14,50,000 किलो हापुस बिक चुका है.

यूपी और महाराष्ट्र से आता है आम 

सफेदा की बात करें तो इसे सीजन का राजा कहा जा रहा है. 120 दिन में 26,10,000 किलो सफेदा आम बिके, यानी रोजाना औसतन 21,750 किलो. राजस्थान में आम की इतनी बड़ी खपत होने के बावजूद, 99% आम उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत से आता है. राजधानी जयपुर की दांतली सब्ज़ी मंडी पूरे सीजन सबसे बड़ी आम मंडी के रूप में जानी जाती है.

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में आफत की बार‍िश, 31 बांध ओवरफ्लो; घरों में घुसा पानी